ओखर में शिव मंदिर से शिवलिंग बीती रात से गायब पाली से भंवर गणेश की मूर्ति भी हो चुकी है चोरी चोर लगातार पुलिस को दे रहे हैं चुनौती कहां हो रही चूक क्या चोरों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी ब्लाक में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है चोर लगातार मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं पिछले कई महीनो से चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं ताजा मामला मस्तूरी ब्लॉक के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ओखर से आई है जहां तालाब किनारे बने प्राचीन शिव मंदिर से चोरों ने बीती रात शिवलिंग को ही गायब कर दिया है सूचना पर पुलिस डॉग एस्कॉर्ट के साथ पहुंचकर जांच में जुट गई है आपको बताते चले की पाली में हुए भंवर गणेश की कीमती मूर्ति अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है और फिर यह दूसरी मंदिर में चोरी हो गई है आखिर क्षेत्र में चोरों के हौसले क्यों इतने बुलंद हो गए हैं कि वह चोरी की घटनाओं को लगातार बेधड़क अंदाज में अंजाम दे रहे हैं क्या चोरों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है या पुलिस पेट्रोलिंग में कहीं कमी रह जा रही है देखना होगा कि ये शातिर चोर कब तक पुलिस से अपने आप को बचा पाते हैं और कब तक पुलिस इनको पकड़ पाती है