CG हत्या बड़ी खबर: युवक को लोहे की राड और डंडे से पीटकर मार डाला.... वारदात में शामिल बाप, बेटा और साला सहित चार गिरफ्तार.... हत्या का कारण जान हो जाएंगे हैरान.....




बेमेतरा। साजा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हत्या के चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। वाद-विवाद के चलते युवक की हत्या की गई थी।
प्रार्थी दौवा सिंह साकिन उरला दुर्ग मोहन नगर ने थाना साजा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 जुलाई को अपने भाई योगेन्द्र सिह राजपुत तथा बडे मम्मी का लडका पप्पु ऊर्फ घनश्याम राजपुत के साथ भरदाकला अपने मामा राजेश सिह चंदेल के यहां दोपहर करीब 03 बजे आये तथा वही रूके थे। वह तथा योगेन्द्र सिह दोनो मामा राजेश सिह के यहां बैठे थे। रात करीब 08 बजे हल्ला हुआ कि देवराज साहू के किराना दुकान के सामने पप्पु का झगडा हो रहा है।
तब अपने भाई योगेन्द्र सिह के साथ दौडतें देवराज साहू के किराना दुकान के पास गये। देखे कि मेरे भाई पप्पु ऊर्फ घनश्याम को देवराज साहू व उसका लडका योगेश्वर साहू तथा नरेश साहू एवं देवराज का साला बैसाखु लोग मिलकर लोहे के पाईप एवं डण्डा से मारपीट कर रहे थे। तब अपने भाई योगेन्द्र सिह के साथ पहूचे। पुछे मारपीट क्यो कर रहे हो। तब देवराज साहू दुकान वाला बोला मेरे दुकान मे आकर गाली गुप्तार कर रहा था। इस लिए मारपीट किये है।
भाई पप्पु ऊर्फ घनश्याम सिह के सिर मे काफी चोट लगा था। सिर फट गया है। भेजा दिख रहा है। खुन निकल रहा था। हाथ पैर मे भी चोट लगा था उसके बाद तत्काल अपने मामा राजेश चंदेल को घटना का सूचना दिये उसके बाद अपने निजी वाहन से भाई पप्पु ऊर्फ घनश्याम को ईलाज हेतु लेकर शासकीय अस्पताल साजा लेकर आये। डाक्टर द्वारा मेरा भाई पप्पु ऊर्फ घनश्याम को चेक कर मृत होना बताये।
साधारण वाद विवाद पर से मेरे भाई पप्पु ऊर्फ घनश्याम को देवरराज साहू, बैसाखु राम साहू, योगेश्वर साहू, नरेश साहू सभी निवासी भरदाकला थाना साजा द्वारा पाईप एवं डण्डा से मारपीट कर उसकी हत्या किया गया है। इस रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 344/21 धारा 302,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आज दिनांक 26.07.2021 को आरोपी 1. देवराज साहू पिता चोवाराम साहू उम्र 43 साल 2. योगेश्वर साहू पिता देवराज साहू उम्र 21 साल 3. नरेश साहू पिता देवराज साहू उम्र 18 साल सभी साकिनान साकिन भरदा कला थाना साजा जिला बेमेतरा 4. बैसाखू साहू पिता फकीर साहू उम्र 26 साल साकिन भूरभूरी थाना गण्डई जिला राजनांदगांव हाल पता भरदा कला थाना व जिला बेमेतरा का अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।