CG प्रमोशन ब्रेकिंग: बड़े पैमाने पर अफसरों का प्रमोशन.... प्रमोशन के बाद नयी जगह हुई पोस्टिंग.... लिस्ट में करीब चार दर्जन अफसरों के नाम शामिल.... देखें पूरी लिस्ट....

CG प्रमोशन ब्रेकिंग: बड़े पैमाने पर अफसरों का प्रमोशन.... प्रमोशन के बाद नयी जगह हुई पोस्टिंग.... लिस्ट में करीब चार दर्जन अफसरों के नाम शामिल.... देखें पूरी लिस्ट....

रायपुर। जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ के कार्यालय प्रमुख अभियंता से आदेश जारी किया गया है। जल संसाधन विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारियों को राज्य सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है। सहायक वर्ग-2 के इन अधिकारियों को प्रमोशन के साथ नयी जगहों पर पोस्टिंग भी मिली है। सूची में 42 अफसरों के नाम शामिल हैं। 

 

जारी आदेश में कहा गया है कि विभागीय छानबीन / पदोन्नति समिति की अनुशंसा से निम्नलिखित सहायक वर्ग-02 से सहायक वर्ग-01 के पद पर स्थानापन्न रूप से वेतनमान रूपये 35400-112400 /- (सातवें वेतनमान में वेतन मैक्ट्रिस लेवल 8) प्रतिमाह में पदोन्नत कर उनके नाम के समक्ष दर्शाये गये कार्यालय में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ किया जाता है।

 

देखें लिस्ट