बिग CG न्यूज: जंगल में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझी.... युवक के पिता को रिटायरमेंट के बाद मिले रुपए हथियाने दोस्त ने ही बनाया था प्लान.... किडनैप किया फिर मार डाला.... 4 गिरफ्तार.... तरीका जान हो जाएंगे हैरान.....

बिग CG न्यूज: जंगल में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझी.... युवक के पिता को रिटायरमेंट के बाद मिले रुपए हथियाने दोस्त ने ही बनाया था प्लान.... किडनैप किया फिर मार डाला.... 4 गिरफ्तार.... तरीका जान हो जाएंगे हैरान.....


जीपीएम। 24 घंटे के अंदर मरवाही में कल मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझ गई। कोरिया जिले के रिटायर्ड पिता के फंड के पैसे के लालच में बेटे का कत्ल कर दिया। पहचान छिपाने लाश जला दिया। घटना में प्रयुक्त कार और स्कूटी को जप्त कर लिया गया है। 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सेमरदर्री के पहले सिंगार बहरा के रोड किनारे जंगल में एक अधजले अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। थाना मरवाही की टीम द्वारा अज्ञात शव के पहचान हेतु आसपास के ग्रामीणों से पहचान कराया गया परंतु पता नही चला। 

 

 

पुलिस डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद मौके पर ली गई। अधजले शव के कुछ दूर एक पानी का बोतल तनिष्क कंपनी का मिला जिसमे से पेट्रोल की खुशबू आ रही थी। इस कंपनी के पानी का बोतल अधिकतर बैकुंठपुर, चिरमिरी और कोल माइंस एरिया में मिलता है। अतः मृतक के मौके से खींचे गए फ़ोटो जिले के सरहदी थाने राजनगर, खोंगा पानी, झगराखांड, चिरमिरी आदि को भेजा गया।  थाना झगड़ाखांड में एक गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज हुई थी । थाना झगराखंड के द्वारा उक्त गुम इंसान के परिजनों को मौके पर भेजा गया। जो अधजले शव की पहचान राघवेंद्र पटेल पिता गणपति पटेल उम्र 34 साल निवासी एकता नगर खोंगापानी थाना झगराखंड जिला कोरिया के रूप में किए।

                 


मृतक के परिजनों से मृतक के मोबाइल नंबर प्राप्त कर जीपीएम साइबर सेल की मदद से कॉल डिटेल एवं टावर लोकेशन का विश्लेषण किया गया। विश्लेषण के दौरान मोबाइल धारक ऋषि रैदास की उपस्थिति रात्रि 12:30 बजे  कार क्रमांक सीजी 16 सीएम 5277  बरौर बैरियर में मरवाही की ओर से झगराखांड की ओर जाना पाया गया। थाना झगराखांड के स्टाफ की मदद से  ऋषि रैदास को पुलिस निगरानी में लिया गया। पुलिस टीम ने आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों सहित घटना घटित करना स्वीकार किया। जांच पर पाया गया कि सभी आरोपियों को यह पता था कि मृतक का पिता जो कि एसईसीएल में कार्य कर रहा था रिटायरमेंट हुआ है जिसे रिटायरमेंट के उपरांत ग्रेजुएटी एवं अन्य मद का बहुत पैसा मिला है। इनका प्लान था कि यदि मृतक का अपहरण कर पैसा मांगा जाए तो उनको बहुत पैसा मिल सकता है। 

 


इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए आरोपी काजल मन्ना, रवि श्रीवास और ऋषि दास ने मृतक राघवेंद्र पटेल को काम के बहाने बिलासपुर चलना है कहकर अपने साथ कार में बैठा कर ले गए। चौथा आरोपी संतोष चौधरी स्कूटी से पीछे आया। शहर से निकल कर जंगल के रास्ते में सभी ने शराब पिया। आरोपियों ने मृतक राघवेंद्र पटेल को जानबूझकर अधिक शराब पिलाया। अधिक शराब पी लेने से वह बेहोश हो गया। आरोपियों को लगा कि मृतक उनको पहचान चुका है और इसका अपहरण करके छुपाने पर समस्या हो सकती है। इस डर से बेहोशी की हालत में आरोपी गण काजल मन्ना एवं ऋषि चौधरी ने गाड़ी के अंदर गमछे से गला दबाकर राघवेंद्र पटेल की हत्या कर दी। इसके बाद चारों आरोपियों ने मृतक के शव को गाड़ी से निकालकर गाड़ी की डिक्की में बंद कर छिपा दिया और आरोपी संतोष चौधरी अपनी स्कूटी से वापस झगड़ाखांड लौट गया।

               


बाकी तीनों आरोपी शव को डिक्की में छिपाकर पोंडी- खड़गवां के रास्ते जीपीएम जिले के सेमरदर्री क्षेत्र में आए रात्रि में सुनसान जगह देखकर शव के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाकर वहां से वापस बरौर बेरियर से होते हुए झगराखांड की ओर चले गए। प्रकरण में थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 82/21 धारा 302, 201,120(बी),34 भादवि कायम किया गया। प्रकरण में आरोपी ऋषि रैदास से एक कार सीजी 16 सीएम 5277 एवं आरोपी संतोष चौधरी से एक स्कूटी सीजी 16 CG 2239 एवं काजल मन्ना से गमझा,माचिस की डिब्बी एवं मृतक का मोबाइल जप्त किया जाकर आरोपी 1.ऋषि रैदास पिता सुग्रीव रैदास उम्र 38 साल खोंगापानी 2. काजल कुमार मन्ना पिता हरिपद मन्ना 45 साल कपिलधारा कॉलोनी थाना बिजुरी 3. रविशंकर श्रीवास्तव पिता मोहनलाल श्रीवास्तव उम्र 37 साल निवासी खोंगा पानी 4. संतोष चौधरी पिता देव शरण चौधरी 39 साल निवासी खोंगापानी थाना झगराखांड को गिरफ्तार कर लिया गया है।