CG- नशे के 4 सौदागर गिरफ्तार: 40 लाख 40 हजार रूपये का गांजा जप्त.... पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर ऐसे फेरा पानी.....

02 quintal 02 kg ganja worth 40 lakh 40 thousand rupees seized police action नशे के 4 सौदागर गिरफ्तार 40 लाख 40 हजार रूपये का गांजा जप्त

CG- नशे के 4 सौदागर गिरफ्तार: 40 लाख 40 हजार रूपये का गांजा जप्त.... पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर ऐसे फेरा पानी.....

...

महासमुंद। 02 क्विंटल 02 किलो गांजा किमत 40 लाख 40 हजार रूपये का जप्त किया गया है। थाना सरायपाली एवं थाना सिंघोड़ा पुलिस की पृथक-पृथक कार्यवाही है। दोनों मामलों में 02 चारपहिया वाहन सहित 04 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना सरायपाली में वाहन चेकिंग के दौरान पदमपुर रोड़ जोगनीपाली मोड़ कें पास उड़िसा पदमपुर की ओर से एक वाहन शेवरलेट ऑप्ट्रा कार पुलिस को देखकर तेज गति से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

 

कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की एवं पिछली सीट के नीचे 112 पैकेटों में कुल 01 क्विंटल 12 किलो मादक पदार्थ गांजा किमत 22 लाख 40 हजार रूपये भरा मिला कार में बैठे 02 व्यक्ति जिन्होंने अपना नाम कृष्णा रौतेल पिता अमरनाथ रौतेल 32 वर्ष साकिन भालूमाड़ा थाना भालूमाड़ा जिला अनुपपुर (म0प्र0) एवं जसवंत सिंह पिता संतोश सिंह उम्र 40 वर्ष साकिन तारबहार चौक बिलासपुर (छ0ग0) बताया तथा गांजा को डोंगरीपाली उड़िसा से बिलासपुर ले जाना बताया आरोपियों के पास मादक पदार्थ गांजा से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होने से एवं आरोपियों का कृत्य धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से दोनों आरोपियों को जप्त गांजा सहित गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।


वहीं थाना सिंघोड़ा में रेहटीखोल बार्डर में वाहन चेकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग की हिरो होण्डा सीविक कार को रोकने व तलाशी लेने पर कार की पीछे डिक्की में 90 पैकेट में भरा 90 किलो गांजा किमत 18 लाख रूपये बरामद हुआ। कार में बैठे व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप शुक्ला पिता राकेश शुक्ला उम्र 26 वर्ष , रवेंद्र साकेत पिता रामाधार साकेत उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी रीवा मध्यप्रदेश बताये। पुछताछ में गांजे को सम्बलपुर उड़िसा से रीवा मध्यप्रदेश ले जाना बताये। दोनों आरोपियों द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने का कृत्य जो धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से थाना सिंघोड़ा में नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।