कैबिनेट मंत्री का इस्तीफा BIG NEWS: कांग्रेस को तीन घंटे के भीतर दूसरा झटका.... महिला कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा.... कह दी ये बड़ी बात...............




डेस्क. पंजाब में सियासी संकट गहराता जा रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद रजिया सुल्ताना ने सोनिया और राहुल गांधी का आभार जताया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ काम करने की बात कही है.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के तीन घंटे के भीतर उनके करीबी मंत्री रजिया सुल्तान ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। समझा जाता है, सिद्धू के इस्तीफे के समर्थन में रजिया सुल्तान ने इस्तीफा दिया है। वे कल ही मंत्री पद की शपथ ग्रहण की थीं। उधर, आज शाम सिद्धू ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजकर लोगों को चौंका दिया था।
सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं. मैं कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा.
इन बातों से भी खफा थे सिद्धू?
सिद्धू के इस्तीफे को लेकर सिद्धू खेमे से दबी आवाजों में कुछ बातें कही जा रहीं है. सिद्धू खेमे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू एजी एपीएस देओल की नियुक्ति से खुश नहीं थे. साथ ही राणा रणजीत सिंह के शामिल होने से भी सिद्धू नाराज थे. इन सबके अलावा एक वजह ये भी सामने आ रही है कि सिद्धू का जो 18 सूत्रीय एजेंडा है, उसे सीएम चन्नी पार्टी आलाकमान और कैबिनेट के सामने नहीं रख रहे थे. बताया ये भी जा रहा है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा को गृह विभाग मिलने से भी सिद्धू नाराज थे.