CG विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से: नवनिर्वाचित विधायक लेंगी शपथ... सत्र रहेगा हंगामेदार... जानें कौन-कौन से मुद्दे गुंजेंगे... कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई....
Winter session of Chhattisgarh Vidhansabha from today रायपुर. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित हैं. आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हुई सावित्री मंडावी शपथ लेंगी.




Winter session of Chhattisgarh Vidhansabha from today
रायपुर. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित हैं. आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हुई सावित्री मंडावी शपथ लेंगी.
आज सदन में अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक रहे मंगल राम उसेंडी को सदन की तरफ से श्रद्धांजलि दी जाएगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कर्मचारियों-अधिकारियों का मुद्दा गूंजेगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ईडी व इनकम टैक्स का मुद्दा गूंज सकता है. प्रश्नकाल में आज ईडी व इनकम टैक्स की कार्रवाई से जुड़े सवाल का मुख्यमंत्री दे सकते हैं. विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीएचई मंत्री रुद्र कुमार गुरु और वन एवं आवास पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर सवालों का जवाब देंगे.
जल जीवन मिशन के तहत किए गए कामों के अलावा, प्रदूषण, हाथियों की मौत, बिजली की समस्या, डीएमएफ के नियमों बदलाव सहित अन्य सवालों का जवाब विधानसभा में जवाब मंत्री देंगे. सतनारायण शर्मा रायपुर के तेलीबांधा एक्सप्रेस वे के निर्माण में गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने का मुद्दा उठाएंगे.
ईडी की कार्रवाई व इनकम टैक्स के मुद्दे पर हुई कार्रवाई में अधिकारियों के नाम आने को विपक्ष भ्रष्टाचार का बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है. ईडी और इनकम टैक्स की हुई कार्यवाही को लेकर बृजमोहन अग्रवाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल पूछेंगे. ध्यानाकर्षण में नारायण चंदेल बलरामपुर रामानुजगंज जल संसाधन विभाग के तरफ से किए जा रहे मुआवजा वितरण में गड़बड़ी का मामला उठाएंगे.