CG में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या: प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी पत्नी... पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा... पत्नी को न्यूड देखा तो हुआ विवाद... दोनों ने कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला.....
Chhattisgarh Crime, Wife murdered husband along with lover, Husband caught both of them in objectionable condition, Raigarh




Chhattisgarh Crime, Wife murdered husband along with lover, Husband caught both of them in objectionable condition
Raigarh: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से सिर समेत चेहरे में वार कर हत्या कर दी. मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र का है. पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घर के एक कमरे में न्यूड देख लिया था. जिसके बाद उसने जब इसका विरोध किया तो महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. अब दोनों फरार हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बनेकेला गांव में देर रात करीब 11 बजे चेतन धनवार (36) अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घर पर ही न्यूड हालत में देख लिया था. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी और उसके प्रेमी भागीरथी राठिया ने साथ मिलकर कुल्हाड़ी से चेतन धनवार पर ताबड़तोड़ हमला किया. गांव के लोग जब घर के पास पहुंचे तो उन्होंने चेतन को अधमरा स्थित में देखा. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान चेतन ने दम तोड़ दिया.