Chhattisgarh विष्णु देव कैबिनेट में सबसे कम उम्र की मंत्री : पहली बार विधायक बनी और अब सीधे मंत्री पद की जिम्मेदारी,पढ़िए मंडल कोषाध्यक्ष से लेकर कैबिनेट मंत्री तक का सफ़रनामा…

लक्ष्मी राजवाड़े के पति का नाम ठाकुर राम राजवाडे है । वह पंचायत सचिव के पद पर नौकरी करते थे, मगर चुनावी माहौल के बीच उन्होंने अब यह नौकरी छोड़ दी है । लक्ष्मी राजवाड़े पोल्ट्री फार्म और ईंट-भट्ठे के व्यवसाय से जुड़ी हुई है। वह सूरजपुर जिले के गांव बीरपुर की रहने वाली है।

Chhattisgarh विष्णु देव कैबिनेट में सबसे कम उम्र की मंत्री : पहली बार विधायक बनी और अब सीधे मंत्री पद की जिम्मेदारी,पढ़िए मंडल कोषाध्यक्ष से लेकर कैबिनेट मंत्री तक का सफ़रनामा…
Chhattisgarh विष्णु देव कैबिनेट में सबसे कम उम्र की मंत्री : पहली बार विधायक बनी और अब सीधे मंत्री पद की जिम्मेदारी,पढ़िए मंडल कोषाध्यक्ष से लेकर कैबिनेट मंत्री तक का सफ़रनामा…

Chhattisgarh BJP MLA and cabinet minister Laxmi Rajwade Biography

नायक भारत डेस्क : भटगांव विधानसभा में लक्ष्मी राजवाड़े ने वहां के मौजूदा विधायक कांग्रेस के पारस रजवाड़ों को 43962 वोटों से हराया। कांग्रेस में कई नेताओं ने बगावत की जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिला। वोटिंग से करीब
 ढाई महीने पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने लक्ष्मी को यहां प्रत्याशी घोषित कर दिया था। प्रचार प्रसार का भी भरपूर समय मिला ।

12वीं तक की पढ़ाई कर चुकी लक्ष्मी राजवाड़े के पति का नाम ठाकुर राम राजवाडे है । वह पंचायत सचिव के पद पर नौकरी करते थे, मगर चुनावी माहौल के बीच उन्होंने अब यह नौकरी छोड़ दी है । लक्ष्मी राजवाड़े पोल्ट्री फार्म और ईंट-भट्ठे के व्यवसाय से जुड़ी हुई है। वह सूरजपुर जिले के गांव बीरपुर की रहने वाली है।साल 1992 में जन्मी 31 साल की लक्ष्मी राजवाड़े बुधवार तक भारतीय जनता पार्टी की विधायक थी। गुरुवार को इन्हें मंत्री बनाने का फैसला कर लिया गया

लक्ष्मी ने बताया कि एक खास फोन कॉल इनके पास आया और मंत्री बनाए जाने की जानकारी मिली , सीधे सीएम साहब का फोन आया था, कि कल शपथ ग्रहण करने आना है। तैयारी करो । इसके बाद मैंने यह खबर सबसे पहले मेरे पति को दी, आज मैं जो कुछ भी हूं मेरे पति की वजह से ही हूं उनका मुझे पूरा सहयोग मिलता है इसके बाद मैं जानकारी अपने बड़े भाई को दी।

हमेशा से लोगों की सेवा करना चाहती थी। भारतीय जनता पार्टी संगठन से जुड़ी। साल 2011 में मंडल की कोषाध्यक्ष रही, इसके बाद जनपद सदस्य बनी । जनपद सदस्य के साथ मंडल अध्यक्ष का भी संगठन ने दायित्व दिया। जिला पंचायत सदस्य भी मैं बनी सूरजपुर जिले में । तब मुझे सबसे ज्यादा वोट मिले थे । महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष मुझे बनाया गया था सूरजपुर जिले से।