CG VIDEO बड़ी खबर: पीछे सीट मिली तो पार्षदों ने जमीन पर बैठ कर किया हंगामा.... महापौर से भी हुआ विवाद.... अपनी बात पर अडे रहे पार्षद.... फिर जो हुआ.... देखें कुर्सी की लड़ाई का VIDEO.......




रायपुर। रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद दो पार्षदों ने सीट पीछे दिए जाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। सभापति के सामने आकर जमीन पर बैठ गए। इसका सभापति और महापौर ने विरोध किया तो जनता के मुद्दों के लिए आयोजित सभा पार्षदों की बैठक व्यवस्था पर बहस में बदल गई। पार्षद अमर बंसल और गोपेश साहू के इस रवैये को देख बाकि के पार्षदों ने भी विरोध किया। सभा की कार्यवाही चलती रही। पार्षद अपनी बात पर अडे रहे।
हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पार्षद अमर बंसल हाथ जोड़कर अपनी बात पर अड़े दिख रहे हैं। भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि काफी सारे पार्षद उनसे पहले चुनाव जीतकर निगम में आए हैं। बैठक व्यवस्था का एक नियम होता है, उसी हिसाब से सब तय है। अमर बंसल ये कहकर जमीन से नहीं उठे कि धरती मेरी मां है, मुझे जमीन पर बैठने में दिक्कत नहीं। सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि ये तरीका सही नहीं है आप लोग सभा की कार्रवाई बाधित कर रहे हैं।
महापौर एजाज ढेबर ने उनके पास आकर जगह पर बैठने की गुजारिश की, पर नहीं माने। छह नवंबर, 2020 को नगर निगम की अंतिम बार सामान्य सभा की बैठक हुई थी। उसके बाद कोरोना संकट के कारण सामान्य सभा स्थगित कर दी गई थी। बैठक में मुख्य रूप से 21 एजेंडे हैं। इसमें गोलबाजार की दुकानों के मालिकाना हक, शहर के मुख्य मार्गों की मशीन से सफाई निजी एजेंसी को चार साल के लिए देने, आमापारा स्वीपर कॉलोनी, डगनिया खदान बस्ती के पुनर्विकास सिटी, कोतवाली से गांधी मैदान मार्ग के चौड़ीकरण, प्रभावितों के व्यवस्थापन सहित अन्य पर विषयों पर चर्चा होगी।
देखें वीडियो