CG- बेटे ने पिता को मार डाला: बुजुर्ग ने बहू को डांटा.... पत्नी से विवाद होता देख पुत्र ने पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला.... कुल्हाड़ी मारकर कर दी पिता की हत्या.... पिता का 'कातिल' बेटा गिरफ्तार.....

When the elder scolded the daughter-in-law the son killed her If shthen father with an ax

CG- बेटे ने पिता को मार डाला: बुजुर्ग ने बहू को डांटा.... पत्नी से विवाद होता देख पुत्र ने पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला.... कुल्हाड़ी मारकर कर दी पिता की हत्या.... पिता का 'कातिल' बेटा गिरफ्तार.....

...

बिलासपुर। बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी से विवाद होता देख पुत्र ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मौके पर मौत हो गई। तखतपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग शराब पीकर घर में झगड़ा कर रहा था। वो अपनी बहू को गालियां दे रहा था। जिसके चलते आरोपी बेटा पिता को समझाने गया था। मगर बुजुर्ग ने अपने ही बेटे पर रॉड से हमका कर दिया। इसी बात से नाराज बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर अपने पिता की हत्या की है। छिरहा पचबहरा गांव में रहने वाले रामपुरी धुरी शराब पीने का आदि था। 

रामपुरी धुरी हमेशा शराब पीकर घर में झगड़ा किया करता था। शनिवार दोपहर को भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा था और अपनी बहू से विवाद कर रहा था। इस बात की जानकारी बहू ने करीब दोपहर डेढ़ बजे अपने पति दीपक धुरी को दी थी तब वह घर आ गया। दीपक ने घर आकर पहले तो पिता को समझाना शुरू किया। मगर रामपुरी धुरी कुछ सुनने को तैयार नहीं था। वो दीपक से भी झगड़ा करने लगा। इससे बाद उसने रॉड से दीपक को मारा। जिससे दीपक घायल हो गया। 

इसी बात से नाराज दीपक ने पास में रखे कुल्हाड़ी को उठाया और पिता पर कई वार गिए। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। दीपक की मां जोर-जोर से रोने लगी। मातम पसर गया है।