CG शानदार VIDEO: जब शादी की दावत में पहुंची भालू फैमिली.... बच्चों को पीठ पर बिठाए खाना तलाशती शादी घर में पहुंची मादा भालू.... भालू ने की स्टेज पर एंट्री.... फिर जो हुआ.... देखें पूरा VIDEO.....
शादी समारोह में दुल्हा-दुल्हन और मेहमानों को तो आप अक्सर देखते ही होगें, लेकिन शादी के स्टेज पर जब जंगली भालू की पूरी फैमिली पहुंच जाये तो इस आप क्या कहेगें……जीं हां कुछ ऐसा ही वाक्या कांकेर में सामने आया है, यहां शादी समारोह के पंडाल में एक मादा भालू अपने पीठ पर 2 बच्चों को बिठाकर खाने की तलाश में पहुंच गयी।




.........
कांकेर 16 फरवरी 2022 । शादी समारोह में दुल्हा-दुल्हन और मेहमानों को तो आप अक्सर देखते ही होगें, लेकिन शादी के स्टेज पर जब जंगली भालू की पूरी फैमिली पहुंच जाये तो इस आप क्या कहेगें……जीं हां कुछ ऐसा ही वाक्या कांकेर में सामने आया है, यहां शादी समारोह के पंडाल में एक मादा भालू अपने पीठ पर 2 बच्चों को बिठाकर खाने की तलाश में पहुंच गयी। गनिमत ये रहा कि जब ये भालू समारोह स्थल पर पहुंचे तब तक कार्यक्रम खत्म हो चुका था, लेकिन वहां मौजूद एक शख्स ने इस नजारे का कार के अंदर से विडियो बना लिया जो कि अब खूब वायरल हो रहा है।
गांवों में भालू से सामना हो जाता है, लेकिन शहर में पहुंच जाए तो मामला थोड़ा गंभीर और रिस्की हो जाता है। ऐसे ही एक भालू फैमिली सोमवार रात एक शादी की दावत में पहुंच गई। पीठ पर अपने दो बच्चों को लिए मादा भालू ने सीधा स्टेज पर ही एंट्री कर दी। काफी देर तक घूमती रही, पर जब भोजन नहीं मिला तो बैरंग लौट गई। इस बीच वहां कर्मचारियों ने उसका वीडियो बना लिया।
दरअसल, शहर के ग्रीन पाम लान में शादी कार्यक्रम था। पंडाल देखकर उसकी भव्यता का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। समारोह में भोजन बना तो उसकी खुशबू जंगल तक पहुंच गई। फिर क्या था, मादा भालू ने पीठ पर अपने दो बच्चों को लादा और निकल पड़ी दावत उड़ाने। गनीमत रही कि जब तक वह कार्यक्रम में पहुंची, दूल्हा-दुल्हन आगे की रस्म के लिए जा चुके थे। वहीं मेहमान भी विदा हो लिए थे। अब सिर्फ कर्मचारी ही बचे थे।
इसी बीच भालू अपने दो बच्चों के साथ स्टेज पर आ गई। पूरे स्टेज पर घूमती रही। उसे संभवत: भोजन का पता नहीं मिल रहा था। इस बीच मैरिज गार्डन में जाग रहे कुछ कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ गई, तो उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस वीडियो में मादा भालू अपने बच्चों के साथ घूमती दिखाई दे रही है। हालांकि वहां उसको भोजन नहीं नसीब हुआ। इसके बाद भालू ने अपने बच्चों के साथ लौटना ही ठीक समझा।
देखे विडियो