CG बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे BJP के राष्ट्रीय महामंत्री.... आज से 3 दिवसीय दौरे पर.... भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे राज्यसभा सांसद.... देखें पूरा शेड्यूल.....

CG बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे BJP के राष्ट्रीय महामंत्री.... आज से 3 दिवसीय दौरे पर.... भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे राज्यसभा सांसद.... देखें पूरा शेड्यूल.....


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम 3 दिनों की छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम 23 जून को दोपहर रायपुर विमानतल पहुंचकर भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे। डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर आयोजित गोष्ठी व पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं 24 जून अजा मोर्चा की बैठक लेने के उपरांत भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से मंदिर हसौद के लिए रवाना होंगे। 

 

वहां कार्यकर्ता से बैठक उपरांत पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके उपरांत देर शाम भाजपा के विभिन्न बैठकों में प्रदेश कार्यालय में हिस्सा लेंगे। 25 जून को भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से महासमुंद के लिए रवाना होंगे वहां पर जिला पदाधिकारियों, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष की बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद मीडिया संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों से चर्चा करेंगे। बूथ की बैठक के बाद महासमुंद से रायपुर विमानतल पहुंचेंगे वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम

 
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम 24 जून को दोपहर 01 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जीतेन्द्र वर्मा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के आनंद नगर निवास स्थित बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित विधायक दल के सदस्य शामिल होंगे।