CG- पूर्व MLA ने CM को भेजा ट्रेन टिकट: भाजपा के पूर्व विधायक बोले, राजस्थान में दलित युवक की हत्या हुई... वहां भी जाएं CM भूपेश.... 50 लाख रुपए बांटकर आएं.... CM के लिए कराई स्लीपर कोच की टिकट......




रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कुछ दिन पहले लखीमपुर के पीड़ितों को 50-50 लाख देने की घोषणा की गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री को लगातार विपक्ष निशाने में ले रहा है। जहाँ आज भाजपा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए उन्हें राजस्थान जाकर वहाँ के पीड़ितों को भी मुआवजा देने का आग्रह किया है। इसके साथ ही देवजी भाई पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम स्लीपर कोच का टिकट भी करवा दिया और टिकट को ट्वीट भी किया है। बीजेपी के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल से सवाल पूछा है कि मुआवज़ा राशि कांग्रेस पार्टी देगी या सरकार?
देवजी भाई पटेल ने सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में हुई दलित युवक की हत्या से मिलने जाने का टिकट भेजने हेतु पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि आपने लखीमपुर उत्तर प्रदेश में हुई हिंसक घटना के 08 में से 04 पीड़ितों से सुपर परिवार के एजेंडे अनुसार 50-50 लाख रू के अनुदान की घोषणा की है। मेरा आपसे 02 प्रश्न है, क्या ₹ 50-50 लाख रू छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के कोष से दिया जा रहा है, दूसरे प्रदेश में हुई घटना के पीड़ितों को अगर आप ये 50-50 लाख 1000 किमी दूर जाकर बांट रहे है तो अपने राज्य के सिलगेर में हुए जनजाति समाज के किसानों के नरसंहार पर आपके हाथ-पैर क्यों फूलने लग जाते है।
उन्होंने लिखा है कि प्रिय मुख्यमंत्री जी आपके एजेंडे में फिट बैठती हुई एक घटना के संदर्भ में आपका ध्यानाकर्षण चाहता हूँ, आपके चश्में से शायद कांग्रेस शासित राजस्थान में दलित युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या का चित्रण नहीं दिखता होगा। इसलिए आपका शुभचिंतक होने के नाते राजस्थान के लिए ट्रेन की टिकट भेज रहा हूँ, जिससे आप वहां भी अपनी संवेदना प्रकट कर 50 लाख रू का अनुदान बांट आए जिससे सुपर परिवार की नजर में आपकी वफादारी बढ़ जाये। माननीय मुख्यमंत्री जी आपको ये ट्रेन टिकट सुपूर्द करने में स्वयं आना चाहता था. पर जानकारी मिली कि आजकल आप उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रहते हैं, इसलिए पत्र व्यवहार के माध्यम से टिकट भेज रहा हूँ।
देवजी भाई पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मुझे जानकारी है आप चार्टर्ड प्लेन से चलते हैं,पर मै अपनी हैसियत अनुसार आपकी राजस्थान यात्रा की व्यवस्था कर पाया हूँ। भूपेश जी, आपकी एजेंडे वाली संवेदना की कड़ी में एक राजस्थान की घटना का चित्रण और है, जो आपके 10 जनपथी चश्मे से दिख नहीं रहा था! उसे भी देखने आप जाएं इसलिए जयपुर के ट्रेन की टिकट आपको भेज रहा हूं!50 लाख लेकर जाएं। प्रार्थना है आपकी यात्रा मंगलमय हो!????