Viral stunt : चलती बाइक के पिछले चक्के से उड़ा दिया शख्स ने बोतल का ढक्कन, इस जबरदस्त स्टंट को देख लोग बोले- जरा-सी गलती तोड़ देती शरीर का ये भाग...
Viral stunt: The person blew the bottle cap from the rear wheel of a moving bike, seeing this tremendous stunt, people said - this part of the body breaks the slightest mistake... Viral stunt : चलती बाइक के पिछले चक्के से उड़ा दिया शख्स ने बोतल का ढक्कन, इस जबरदस्त स्टंट को देख लोग बोले- जरा-सी गलती तोड़ देती शरीर का ये भाग...




Social media Viral Video:
सोशल मीडिया आज के दौर में एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां हर कोई पॉपुलर होना चाहता है. लेकिन इसके चक्कर में कुछ लोग ऐसा कर बैठते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है. अब इंटनरेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. लड़कों के ग्रुप में एक लड़का हाथ में बोतल लेकर कुर्सी पर बैठा था. इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार में आती है और उसके करीब पहुंचने के बाद राइडर पिछले चक्के को हवा में उछालता है और लड़के के हाथ की बोतल का ढक्कन खोल देता है. शख्स जिस तरीके से स्टंट को अंजाम दे रहा वो दिखने में वाकई बड़ा खतरनाक लग रहा है. इस स्टंट को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया.
यहां देखिए स्टंट का वीडियो :