Vegetables For Strong Immunity : इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इन 5 सब्जियों का जरूर करें इस्तेमाल, ये मजबूत करेगा आपके शरीर के इन Systems को....
Vegetables For Strong Immunity: Use these 5 vegetables to increase immunity, it will strengthen these systems of your body. Vegetables For Strong Immunity : इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इन 5 सब्जियों का जरूर करें इस्तेमाल, ये मजबूत करेगा आपके शरीर के इन Systems को....




Vegetables For Strong Immunity:
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, ऊपर से कोरोना संक्रमण के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में जरूरी है कि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एक अच्छा आहर अवश्मेंय ले और इन सब्जियों को अपने खाने में अवश्य शामिल करें। (Vegetables For Strong Immunity)
आइए जानते हैं उन सब्जियों के बारे में :
पालक
पालक शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पालक में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड और विटामिन ए आदि पाया जाता हैं। पालक के सेवन से इम्यूनिटी बढ़ती है और शरीर भी मजबूत होता है। पालक शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है। पालक को आप सूप और सब्जी आदि में डालकर खा सकते है। (Vegetables For Strong Immunity)
ब्रोकली
ब्रोकली एक प्रकार की हरी सब्जी है। ब्रोकली में कैल्शियम, प्रोटीन, जिंक, फाइबर और आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं। ब्रोकली खाने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है। ब्रोकली के नियमित सेवन से शरीर की हड्डियां मजबूत होने के साथ वजन घटाने में भी फायदेमंद होती है। ब्रोकली लिवर को हेल्दी रखने में भी मदद करती है। (Vegetables For Strong Immunity)
फूल गोभी
फूल गोभी शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है। फूल गोभी में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर और विटामिन ए आदि पाया जाता हैं। फूल गोभी खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। फूल गोभी पाचन तंत्र को मजबूत करती है और हृदय को स्वस्थ रखने में भी मददगार होती है। (Vegetables For Strong Immunity)
शिमला मिर्च
शिमला मिर्च शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करती है। शिमला मिर्च में फाइबर, विटामिन ए और विटामिन सी आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को मजबूत करने में मददगार होते है। नियमित शिमला मिर्च खाने से शरीर की सूजन में भी आराम मिलता है। शिमला मिर्च को सब्जी और सूप में डालकर खाया जा सकता है। (Vegetables For Strong Immunity)
शकरकंद
शकरकंद शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसका स्वाद कुछ आलू की तरह होता है। शकरकंद में विटामिन ए, बीटा कैरोटीन, विटामिन डी और विटामिन सी आदि काफी मात्रा में पाया जाता है। शकरकंद खाने से शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है। शकरकंद के नियमित सेवन से शरीर में आयरन की कमी दूर होती है। (Vegetables For Strong Immunity)