CG- 2 शराबी टीचर सस्पेंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल आते थे शिक्षक....2 शिक्षक पर गिरी गाज....स्कूल में पढ़ाने के बजाय करते थे ऐसा काम…जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही...आदेश जारी.....
CG- 2 Drunken Teacher Suspended: Teacher used to come to school in a drunken state शराब पीकर स्कूल आने वाले 2 सहायक शिक्षको को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।दोनो सहायक शिक्षक एलबी है और दोनो फरसा बहार विकासखंड के छिरोटोला प्राथमिक शाला में पदस्थ है। CG- 2 Drunken Teacher Suspended: The teacher used to come to school in a drunken state.




CG- 2 Drunken Teacher Suspended: Teacher used to come to school in a drunken state
नया भारत डेस्क : शराब पीकर स्कूल आने वाले 2 सहायक शिक्षको को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।दोनो सहायक शिक्षक एलबी है और दोनो फरसा बहार विकासखंड के छिरोटोला प्राथमिक शाला में पदस्थ है।
अखिलेश रंजन बड़ा और आलोक टोप्पो नाम के दोनो सहायक शिक्षको के विरुद्ध शराब का सेवन का स्कूल आने का आरोप है। ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जॉच के बाद उक्त कार्रवाई की गई है। निलंबन आदेश में दोनो सहायक शिक्षको के द्वारा दायित्वों में भारी लापरवाही बरतने ,नियमित रूप से शराब पीकर स्कूल आने की बात लिखी गई है।
मामला जशुपर जिला के फसराबहार विकासखंड का हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां के प्राथमिक शाला छिरोटोली में अखिलेश टोप्पों सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। आदतन शराबी अखिलेश टोप्पों अक्सर स्कूल में शराब के नशे में पहुुंच रहा था। जिससे स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बजाये शराबी शिक्षक कमरे में ही शराब के नशे में धुत्त होकर पड़ा रहता था।
बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने पर परिजनों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षाधिकारी से की थी। जिसके बाद डीईओं ने बीईओं को मामले की जांच का आदेश दिया गया। जांच में शिक्षक अखिलेश टोप्पो को शाला समय में शराब के नशे में धुत्त पाया गया। जिस पर ग्रामीणों का बयान लेने के बाद बीईओं ने जांच रिपोर्ट डीईओं के समक्ष पेश किया गया। इस गंभीर लापरवाही पर डीईओं ने शराबी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बीईओं कार्यालय में अटेच कर दिया हैं।