CG- पत्रकार की मौत: शादी समारोह से घर लौट रहे पत्रकार की सड़क किनारे मिली लाश.... थोड़ी दूर खड़ी थी कार.... जांच में जुटी पुलिस.....
Chhattisgarh, Journalist death, dead body found on roadside रायपुर. सड़क किनारे पत्रकार का शव मिला है. हादसा नवा रायपुर के निमोरा गांव के पास हुआ है. राखी थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हादसे में मारे गए युवक का नाम युवराज शुक्ला बताया गया है. पुलिस को युवक के पास से एक प्रेस का आईडी कार्ड मिला है. युवक एक स्थानीय समाचार एजेंसी में पत्रकार था. युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा था, सुबह राखी थाने को कुछ राहगीरों ने उसकी खबर दी.




Chhattisgarh, Journalist death, dead body found on roadside
रायपुर. सड़क किनारे पत्रकार का शव मिला है. हादसा नवा रायपुर के निमोरा गांव के पास हुआ है. राखी थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हादसे में मारे गए युवक का नाम युवराज शुक्ला बताया गया है. पुलिस को युवक के पास से एक प्रेस का आईडी कार्ड मिला है. युवक एक स्थानीय समाचार एजेंसी में पत्रकार था. युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा था, सुबह राखी थाने को कुछ राहगीरों ने उसकी खबर दी.
तब मौके पर पुलिस पहुंची. युवराज शुक्ला की मौत के बाद अब इसकी हत्या किए जाने की भी चर्चा है. हालांकि हत्या के कोई पुख्ता सबूत पुलिस को नहीं मिले हैं. मगर युवक के पत्रकार होने की वजह से इस तरह से मौत को हत्या के एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक सड़क पार कर रहे युवक को किसी ट्रक ने टक्कर मारी होगी. युवक की वैगनआर कार सड़क की दूसरी तरफ खड़ी हुई थी.
युवक दुर्ग जिले का रहने वाला था और राजिम अपने परिवार के शादी समारोह में शामिल होने आया था. देर रात कार से अपने घर दुर्ग जाने के लिए निकला था. इस दौरान उसे परिजनों ने रात में घर जाने से काफी रोका, लेकिन वो नहीं माना और कार से दुर्ग के लिए निकल पड़ा.