CG- अफसर निलंबित: कृषि विस्तार अधिकारी सस्पेंड.... शासकीय कार्यों में भारी लापरवाही....तत्काल प्रभाव से निलंबित.... अधिकारी के कारनामे जान रह जाएंगे हैरान.....
Chhattisgarh agriculture extension officer suspended




Chhattisgarh agriculture extension officer suspended : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम तुमड़ीबोड़ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चमन बघेल को ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर सिन्हा से तुमड़ीबोड़ प्रवास के दौरान ग्रामीणों ने बघेल के विरूद्ध मुख्यालय में निवास नहीं करने, ग्रामसभा में उपस्थित नहीं रहने तथा शासकीय योजनाओं की जानकारी नहीं देने की शिकायत की थी। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में बघेल का मुख्यालय कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मानपुर होगा।