CG Assembly Election : इन कांग्रेस उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, ढोल-बाजे के साथ निकाली गई रैली, सीएम भूपेश बघेल भी नामांकन रैली में हुए शामिल....
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने में जुट गए हैं। रायपुर जिले में गुरुवार को 6 कांग्रेस प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने में जुट गए हैं। रायपुर जिले में गुरुवार को 6 कांग्रेस प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल-बाजे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी एकजुट हुए। वहीं सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज भी प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। वहीं आरंग से प्रत्याशी शिव डहरिया शुक्रवार को नामांकन जमा करेंगे।
कांग्रेस पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके बाद से लगातार सीएम भूपेश बघेल अलग-अलग जिलों के प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल हो रहे हैं। वहीं कल बीजेपी से भी 3 प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया था।
रायपुर जिले की विधानसभा सीटें कांग्रेस प्रत्याशी
धरसींवा छाया वर्मा
रायपुर ग्रामीण पंकज शर्मा
रायपुर उत्तर कुलदीज जुनेजा
रायपुर दक्षिण महंत राम सुंदर दास
रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय
अभनपुर धनेंद्र साहू
कांग्रेस सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया आरंग से प्रत्याशी हैं। आज जब बाकी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया तो वे रैली में शामिल तो हुए लेकिन उन्होंने नामांकन फॉर्म जमा नहीं किया है। वे कल यानि की 27 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।