CG : जुआ फड़ में पुलिस की छापामार कार्रवाई......मगरलोड पुलिस सत्ताधारी दल के नेताओं पर क्यों है मेहरबान .......बिना कार्रवाई किए छोड़ा गया...पढ़िए पूरी खबर....!




छत्तीसगढ़ धमतरी.... जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र हमेशा जुआ के नाम मे सुर्खियों में रहा है। वनांचल इलाके के जंगलों में दूर -दराज के जुआरियों का महाफिल सजा रहता है.....रविवार को मगरलोड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेलोरा जलाशय के पास सजी जुए के फड़ में दबिश देकर कुरूद के सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों सहितआठ लोगों को धर दबोचा.....आपको ज्ञात हो कि बेलोरा जलाशय में हाई प्रोफाइल जुआ का खेल हमेशा लगा रहता है। चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस जुएं में कुरूद क्षेत्र के सत्ता पक्ष के रसूखदार व्यक्तियो द्वारा लाखों रुपये का खेल खेला जा रहा था.....चोर पुलिस के खेल में हमेशा नेताओं का संरक्षण बाजी मार जाता है आप अगर ऊंची पहुंच और धन-धान्य से परिपूर्ण है तो आपका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता ऐसा ही ताजा उदाहरण इन दिनों चर्चा में है जहां पुलिस ने जुआ फड़ में रेड कार्रवाई की है लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि सत्ताधारी दल के नेताओं पर खाकी मेहरबान हो गई है और बिना कार्रवाई किए उन्हें छोड़ दी गर्द.......
इस संबंध में कुरुद एसडीओपी अभिषेक केसरी ने बताया कि बेलोरा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए मगरलोड पुलिस ने 8 जुआरियों को धर दबोचा है जिनके कब्जे से लगभग ₹81000 नगद जप्त किया गया है।