बिग CG न्यूज: सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा मैसेज.... 'बड़ा ब्लास्ट, 15 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल'..... क्या है सच्चाई?.... जानें वायरल दावे की पूरी हकीकत.....
Chhattisgarh Viral News रायपुर। छत्तीसगढ़ में शाम से ही सोशल मीडिया में एक फेक न्यूज़ धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। फेक न्यूज़ में दावा किया जा रहा है कि रायगढ़ के JSW प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। फेक न्यूज़ में दावा किया जा रहा है कि 'JSPL (जिंदल) कंपनी रायगढ में FAKE ब्लास्ट हुआ, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई। 50 से ऊपर घायल है।' बता दे ये पूरी तरह फेक न्यूज़ है और सत्यता से उसका कोई लेना-देना नहीं है। छत्तीसगढ़ स्टेट फेक न्यूज कंट्रोल एंड स्पेशल मॉनिटरिंग सेल ने भी इसे फेक न्यूज़ घोषित किया है। (FAKE NEWS ALERT, CHHATTISGARH STATE FAKE NEWS CONTROL AND SPECIAL MONITORING CELL)




Chhattisgarh Viral News
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शाम से ही सोशल मीडिया में एक फेक न्यूज़ धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। फेक न्यूज़ में दावा किया जा रहा है कि रायगढ़ के JSW प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। फेक न्यूज़ में दावा किया जा रहा है कि 'JSPL (जिंदल) कंपनी रायगढ में FAKE ब्लास्ट हुआ, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई। 50 से ऊपर घायल है।' बता दे ये पूरी तरह फेक न्यूज़ है और सत्यता से उसका कोई लेना-देना नहीं है। छत्तीसगढ़ स्टेट फेक न्यूज कंट्रोल एंड स्पेशल मॉनिटरिंग सेल ने भी इसे फेक न्यूज़ घोषित किया है। (FAKE NEWS ALERT, CHHATTISGARH STATE FAKE NEWS CONTROL AND SPECIAL MONITORING CELL)