CG- ऑपरेशन राहुल पर बड़ा अपडेट LIVE: अगले 6 घण्टे बहुत महत्वपूर्ण.... राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू…. एंबुलेंस, डॉक्टर सब तैनात.... कलेक्टर ने की लापरवाही नहीं करने की अपील.... कैसे सुरक्षित निकलेगा राहुल?.... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Big update Operation Rahul LIVE Next 6 hours very important Last round operation Save Rahul started जांजगीर। राहुल को निकालने अंतिम दौर का ऑपरेशन शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रेस्कयू ऑपरेशन किया जाएगा। आने वाले 6 घण्टे में पूरी जिम्मेदारी के साथ ऑपरेशन कर राहुल को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जाएगा। Big Update on CG-Operation Rahul LIVE: Next 6 hours very important.... Biggest ever rescue operation started in the history of the state.... Ambulance, doctors all posted.... Collector appealed not to be careless.... How will Rahul get out safe?.... Watch video.

CG- ऑपरेशन राहुल पर बड़ा अपडेट LIVE: अगले 6 घण्टे बहुत महत्वपूर्ण.... राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू…. एंबुलेंस, डॉक्टर सब तैनात.... कलेक्टर ने की लापरवाही नहीं करने की अपील.... कैसे सुरक्षित निकलेगा राहुल?.... देखें वीडियो.....
CG- ऑपरेशन राहुल पर बड़ा अपडेट LIVE: अगले 6 घण्टे बहुत महत्वपूर्ण.... राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू…. एंबुलेंस, डॉक्टर सब तैनात.... कलेक्टर ने की लापरवाही नहीं करने की अपील.... कैसे सुरक्षित निकलेगा राहुल?.... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Big update on Operation Rahul LIVE, Next 6 hours very important, Last round of operation to Save Rahul started

जांजगीर। राहुल को निकालने अंतिम दौर का ऑपरेशन शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रेस्कयू ऑपरेशन किया जाएगा। आने वाले 6 घण्टे में पूरी जिम्मेदारी के साथ ऑपरेशन कर राहुल को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में प्रशासन की टीम मुस्तैद होकर इस ऑपरेशन को अंजाम देगी। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देशन में ग्राम पिहरीद, मालखरौदा जिला जांजगीर-चाम्पा  में बोरवेल में 54 घण्टे से भी अधिक समय से फसे राहुल साहू को बाहर निकालने अंतिम दौर का रेस्क्यू शुरू हुआ। कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित सेना के अफसर,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पूरी टीम छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े रेस्क्यू में जा रही है। (Chhattisgarh Big update on Operation Rahul LIVE, Next 6 hours very important, Last round of operation to Save Rahul started)

देखे विडियो 

देखे ViDEO  2 


देखे ViDEO  3


 



सभी प्रकार की तैयारियों और व्यवस्थाओं के साथ रेस्कयू दल 60 फीट नीचे गहराई में उतरने जा रहा है। इस ऑपरेशन का सिर्फ एक ही मकसद है कि बोरवेल में फंसे राहुल को किसी भी तरह से सुरक्षित निकालना।  लगभग 52 से 54 घण्टे से पोकलेन,जेसीबी,ड्रिल मशीन से भारी मशक्कत के बाद बोरवेल के समीप गहराई किया गया है। अब नीचे सुरंग बनाकर राहुल तक पहुचने का प्रयास किया जाएगा। इस सबसे बड़े ऑपरेशन में हिस्सा बनने वालों को हर पल अलर्ट रहने कहा गया है। ऑपरेशन में किसी तरह की जल्दबाजी या लापरवाही नहीं करने के सख्त निर्देश है।Chhattisgarh Big update on Operation Rahul LIVE, Next 6 hours very important, Last round of operation to Save Rahul started