Urfi Javed New Look : बिना मेकअप के नजर आई उर्फी जावेद! नज़ारा देख लोगों के उड़े होश- देखें वीडियो...
Urfi Javed New Look: Urfi Javed was seen without makeup! People were blown away after seeing the sight - watch the video... Urfi Javed New Look : बिना मेकअप के नजर आई उर्फी जावेद! नज़ारा देख लोगों के उड़े होश- देखें वीडियो...




Urfi Javed New Look :
नया भारत डेस्क : हर रोज उर्फी का कोई ना कोई नया लुक सामने आ ही जाता है। इस बीच उर्फी जावेद को एक बार फिर से स्पॉट किया गया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, अब यूजर्स भी उर्फी जावेद के इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। (Urfi Javed New Look)
बिना मेकअप के नजर आई उर्फी जावेद
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का नया लुक वायरल हो रहा है। इस बार फैशन क्वीन बिना मेकअप के जुहू मे स्पॉट हुई है। उर्फी जावेद ने इस बार ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था और नो मेकअप लिया था। (Urfi Javed New Look)
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
वहीं, अब यूजर्स उर्फी के वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो बिना मेकअप के भी सुंदर है। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बेहद सुंदर। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि ब्यूटीफुल। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर उर्फी के वीडियो पर कर रहे हैं। (Urfi Javed New Look)
अक्सर अतरंगी लुक में नजर आती है उर्फी
बता दें कि फैशन क्वीन उर्फी जावेद अक्सर ही अपने नए लुक्स को लेकर सर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में भी उर्फी को एक अलग ढंग के आउटफिट में स्पॉट किया गया था। इसका वीडियो उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी खुद ही शेयर किया था। वीडियो में उर्फी रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने अपने फेस पर मास्क भी पहना है, जिसमें वो एकदम अलग लग रही है। (Urfi Javed New Look)
ट्रोलिंग का भी सामना करती है उर्फी
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि उर्फी अतरंगी आउटफिट में नजर आई हैं। उर्फी अक्सर अपने नए-नए लुक्स में नजर आती रहती है। कई बार ऐसा होता है कि इस वजह से उर्फी को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि वो हर किसी का मुंह तोड़ जवाब देती है और फिर से कुछ अलग कर देती है। (Urfi Javed New Look)