UPI Payment : अब पेमेंट के लिए नहीं पड़ेगी इंटरनेट की जरूरत, बस एक फोन कॉल और हो जायेगा आपका काम, ये है आसान तरीका...

UPI Payment: Now you will not need internet for payment, just one phone call and your work will be done, this is the easy way... UPI Payment : अब पेमेंट के लिए नहीं पड़ेगी इंटरनेट की जरूरत, बस एक फोन कॉल और हो जायेगा आपका काम, ये है आसान तरीका...

UPI Payment : अब पेमेंट के लिए नहीं पड़ेगी इंटरनेट की जरूरत, बस एक फोन कॉल और हो जायेगा आपका काम, ये है आसान तरीका...
UPI Payment : अब पेमेंट के लिए नहीं पड़ेगी इंटरनेट की जरूरत, बस एक फोन कॉल और हो जायेगा आपका काम, ये है आसान तरीका...

UPI Payment :

 

नया भारत डेस्क : अगर किसी को पैसा भेजना हो तो पहले बैंकों में जाना पड़ता था। चेक जमा कराना पड़ता था। अब आप ये काम घर बैठे मोबाइल के जरिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट की जरूरत है। क्या आप जानते हैं कि अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो भी आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई के जरिये बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं। हाल में प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC बैंक ने UPI से जुड़े तीन डिजिटल सर्विस शुरू की है। नई लॉन्च सर्विस में UPI 123Pay IVR के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि बिना इंटरनेट के कैसे पेमेंट कर सकते हैं। (UPI Payment)

UPI 123 Pay IVR से होगी पेमेंट

UPI 123 Pay IVR पर कॉल करके आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब है कि आप कोई भी फोन यानी स्मार्टफोन और फीचर फोन से पेमेंट कर सकते हैं। इस सर्विस में इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स जिसे आईवीआर कहा जाता है उससे संपर्क करके पेमेंट किया जा सकता है। इसके अलावा आप यूपीआई प्लग सर्विस के जरिये भी भुगतान कर सकते हैं। हमें शॉपिंग के दौरान पेमेंट के लिए कई ऐप्स का इस्तेमाल करना होता है। यूपीआई प्लग के जरिये हम ऐप्स को स्विच किये बिना ही पेमेंट कर सकते हैं। (UPI Payment)

ऑटोपे के जरिये पेमेंट

आप ऑटोपे (Autopay) के जरिये आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसमें आप ऑटोमेटिक पेमेंट (Automatic Payment) को सेट करें। इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म, मोबाइल बिल या कोई सब्सक्रिप्शन के लिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। कई बार फोन में सिग्नल न होने की वजह से यूपीआई पेमेंट नहीं हो पाती है। ऐसे में आप अपने फोन से *99# करके भी पेमेंट कर सकते हैं। यहां आपको हिंदी और अंग्रेजी के साथ 13 भाषाओं में बात कर सकते हैं। (UPI Payment)