विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्रॉप पिलाया गया।




लखनपुर नयाभारत सितेश सिरदार:– रविवार 3 मार्च को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को अभियान चला कर भावी पीढ़ी को पोलियो मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य लखनपुर विकासखंड में 125 सेंटर में पल्स पोलियो दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाने की व्यवस्था किया गया,अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा प्रतीक्षा बस स्टैंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया गया,बीएमओ पी एस मार्को द्वारा बताया गया कि लखनपुर विकासखंड में 18000 बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने का लक्ष्य रखा गया है,
बस स्टैंड में बस से आवागमन करने वाले बच्चों एवं लखनपुर क्षेत्र के ईटा भट्ठा में परिवार सहित काम करने चले जाते हैं उनके लिए टीम बनाकर उन स्थानों के 5 सालों तक के बच्चों को भी पल्स पोलियो का अभियान के तहत पल्स पोलियो की खुराक पिलाया जा रहा है,जो बच्चे छूट जाते हैं उनके घरों में जाकर दूसरे दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मितानिन के द्वारा पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा पल्स पोलियो के इस अभियान के शुभारंभ के दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू पार्षद अमित बारी सीएमओ जितेंद्र बहादुर पटेल,तबरेज आलम सितेश मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग स्टाफ मौजूद रहे ।