CG बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म मालिक को बेरहमी से पीटा: बीच-बचाव करने आए बेटे का डंडे फोड़ा सिर.... फ्री में मुर्गा नहीं देने पर कर दी हत्या... फिर हुआ ये.... दोनों गिरफ्तार......

CG बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म मालिक को बेरहमी से पीटा: बीच-बचाव करने आए बेटे का डंडे फोड़ा सिर.... फ्री में मुर्गा नहीं देने पर कर दी हत्या... फिर हुआ ये.... दोनों गिरफ्तार......


बिलासपुर। पोल्ट्री फार्म के मालिक के बेटे की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। रात को दो लोग उनके फार्म पर आकर मुफ्त में मुर्गा देने की मांग करने लगे। इस बात से इनकार करने पर आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए बेटे पर भी हमला कर दिया। उसके सिर पर डंडा मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

 

लोहरा कापा गांव में राम प्रसाद और उनका बेटा पंकज पटेल किराए का पोल्ट्री फार्म चलाते हैं। एक रात रोजाना की तरह ही खाना खाकर दोनों बाप बेटे पोल्ट्री फार्म में ही आराम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही दो युवक छोटू और बिकऊ फार्म पहुंच कर हरेली पर्व के नाम पर उनसे फ्री में मुर्गा देने की मांग करने लगे। इस पर राम प्रसाद ने उन्हें मुर्गा देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। थोड़ी देर में झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने पास रखे डंडे से राम प्रसाद को पीटना शुरू कर दिया। 

 

 

पिता को मार खाता देख मौके पर मौजूद पंकज पटेल बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। सिर पर डंडे से वार कर दिया गया। इससे मौके पर ही पंकज पटेल की मृत्यु हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पंकज के शव को पोस्टमॉर्टम कराके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।