15 स्कूली बच्चों की मौत: भीषण सड़क हादसा, स्टडी टूर पर जा रहीं स्कूल बसें पलटी, 20 जख्मी.....
छात्रों को ले जा रही 2 स्कूल बसे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. छात्र स्टडी टूर पर जा रहे थे. मणिपुर के नोनी जिले के खौपुम में हादसा हुआ. कई लोगों के घायल होने की आशंका है. भीषण सड़क दुर्घटना में कई स्कूली छात्रों की मौत हो गई है. सड़क हादसे में कम से कम 15 छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है. हादसा लोंगसाई तुबुंग गांव के पास विष्णुपुर-खोपम रोड पर हुआ है. थंबलनु हायर सेकेंडरी के छात्रों को दो बसें स्टडी टूर पर ले जा रही थीं.




Road Accident, two school buses carrying students met with an accident, students were going on a study tour
Manipur: छात्रों को ले जा रही 2 स्कूल बसे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. छात्र स्टडी टूर पर जा रहे थे. मणिपुर के नोनी जिले के खौपुम में हादसा हुआ. 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है. भीषण सड़क दुर्घटना में कई स्कूली छात्रों की मौत हो गई है. सड़क हादसे में कम से कम 15 छात्रों की मौत की खबर है. हादसा लोंगसाई तुबुंग गांव के पास विष्णुपुर-खोपम रोड पर हुआ है. थंबलनु हायर सेकेंडरी के छात्रों को दो बसें स्टडी टूर पर ले जा रही थीं.
दुर्घटना राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई. थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दो बसों में नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक स्कूल अध्ययन दौरे पर गए. जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, चालक के नियंत्रण खो देने के बाद वह पलट गई.
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक बचाव अभियान के समन्वय के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घायल छात्रों को इलाज के लिए राज्य की राजधानी ले जाया जा रहा है.