TRAI SIM Card Rules : बड़ी खबर! 1 दिसंबर से लागू होंगे सिम खरीदने के नए नियम, भूलकर भी ना करें ये गलती, नहीं तो लगेगा 10 लाख का जुर्माना...
TRAI SIM Card Rules: Big news! New rules for buying SIM will be applicable from December 1, do not make this mistake even by mistake, otherwise a fine of Rs 10 lakh will be imposed... TRAI SIM Card Rules : बड़ी खबर! 1 दिसंबर से लागू होंगे सिम खरीदने के नए नियम, भूलकर भी ना करें ये गलती, नहीं तो लगेगा 10 लाख का जुर्माना...
TRAI SIM Card Rules :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार ने सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नियमों में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव अगस्त महीने में किया गया था। इसके बाद यह बदलाव 1 अक्टूबर 2023 से लागू होना था। लेकिन नहीं लागू हो सका। सरकार ने अब ये नए नियम 1 दिसंबर 2023 से पूरे देश में लागू करने का फैसला किया है। दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications – DoT) से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। टेलीकॉम कंपनियों ने इसे लागू करने के लिए समय मांगा था। जिस पर दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को इसे लागू करने के लिए 2 महीने का अतिरिक्त समय दिया है। (TRAI SIM Card Rules)
इन नए नियमों के लागू होने के बाद एक आईडी पर लिमिटेड सिम ही खरीद पाएंगे। यानी एक्स्ट्रा सिम खरीदने पर नकेल कस दी जाएगी। नए नियमों के तहत सिम कार्ड विक्रेताओं को रजिस्टर्ड करने और सिस्टम में शामिल होने से पहले KYC की प्रक्रिया से गुजरना होगा। आपको बता दें कि सिम खरीदने के नए नियम को पहले 1 अक्टूबर 2023 से लागू किया जाना था लेकिन अब दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को इसे लागू करने के लिए 2 महीने का अतिरिक्त समय दिया है। दूर संचार विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को इसे 1 दिसंबर से लागू करने के निर्देश दिए हैं। (TRAI SIM Card Rules)
सिम खरीदने के नए नियम लागू होने के बाद ऐसे बल्क में सिम खरीदने वालों पर एक्शन लिया जा सकता है। नए नियम को लेकर इससे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि साइबर फ्रॉड और स्कैम को रोकने के लिए सरकार सिम कार्ड के नए नियम जारी किए हैं। इतना ही नहीं फ्रॉड कॉल्स को रोकने के लिए करीब 52 लाख कनेक्शन को ब्लॉक किया गया है। (TRAI SIM Card Rules)
नए नियम के मुताबिक अगर 30 नवंबर के बाद कोई टेलिकॉम कंपनी किसी विक्रेता को बिना रजिस्ट्रेशन के सिम बेचने के लिए अनुमति देती है तो उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस समय देश में लगभग 10 लाख सिम कार्ड विक्रेता हैं। सभी डीलरों को नवंबर के अंत तक पजीकरण करवाना अनिवार्य है। (TRAI SIM Card Rules)
Sandeep Kumar
