CG- दो महिलाओं सहित तीन की मौत: भीषण सड़क हादसा.... शादी समारोह से घर लौट रहे लोगों को कार ने रौंदा.... कार की टक्कर से दो महिलाओं सहित तीन की दर्दनाक मौत.....




...
बिलासपुर 8 दिसंबर 2021। शादी समारोह से घर लौट रहे लोगों को कार ने रौंद दिया। दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाएं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वैगनआर ने उसलापुर ओवर ब्रिज पर बाइक को टक्कर मार दी। घटनास्थल से वैगनआर का चालक अमन तिवारी वहां छोड़कर भाग गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। चैतन्य वाटिका उसलापुर में कल एक विवाह समारोह था। जिसमें मोहम्मद अमीर सिद्दिकी ने कैटरिंग का काम लिया था।
समारोह में खाना-पीना समाप्त होने के बाद सभी मजदूर अपने अपने घर अलग-अलग साधन से जा रहे थे खाना बनाने का काम करने वाले मोहम्मद बशीर खान अपनी बाइक से दो महिला मजदूर संगीता बाई और कारीबाई को लेकर तालापारा उसके घर छोड़ने के लिए निकला। वे उसलापुर ओवर ब्रिज के पास ऊपर पहुंचे ही थे।
बिलासपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही सफेद रंग की वैगन आर कार सीजी 10 जेड 1804 के चालक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। तीनों बाइक सवार नीचे गिर गए। सभी को गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में तीनों को इलाज के लिए सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर ले जाया गया लेकिन वहां एक के बाद एक तीनों की मौत हो गई।
आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार तीनों उछलकर रोड पर जा गिरे। इस दुर्घटना के बाद बशीर खान, महिला मजदूर संगीता बाई, कारी बाई को गंभीर अवस्था मे रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर तीनों की मौत हो गई।