CG News : कमाल का है ये चोर, पहले भगवान से मांगी माफी, फिर मूर्ति पर चढ़े जेवरात कर दिए पार...

चोर और चोरी की बहुत घटनाएं सबने देखी सुनी होंगी लेकिन ऐसा चोर पहली बार नजर में आया. वो देवी मंदिर में चोरी करने घुसा था. लेकिन अपना काम करने से पहले भगवान की मूर्ति के सामने उसने हाथ जोड़े, माफी मांगी या कहें आशीर्वाद लिया और फिर सामान लेकर चंपत हो गया.

CG News : कमाल का है ये चोर, पहले भगवान से मांगी माफी, फिर मूर्ति पर चढ़े जेवरात कर दिए पार...
CG News : कमाल का है ये चोर, पहले भगवान से मांगी माफी, फिर मूर्ति पर चढ़े जेवरात कर दिए पार...

जांजगीर-चांपा। चोर और चोरी की बहुत घटनाएं सबने देखी सुनी होंगी लेकिन ऐसा चोर पहली बार नजर में आया. वो देवी मंदिर में चोरी करने घुसा था. लेकिन अपना काम करने से पहले भगवान की मूर्ति के सामने उसने हाथ जोड़े, माफी मांगी या कहें आशीर्वाद लिया और फिर सामान लेकर चंपत हो गया. जांजगीर चाम्पा जिले के ग्राम घिवरा में स्थित डोकरी दाई मंदिर में अज्ञात चोर ने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली है. वही इस चोरी की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


पूरा मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है. चोरी का जो वीडियो सामने आया है उसमें चोर चोरी करने से पहले कान पकड़ कर भगवान से माफी मांगता नज़र आ रहा हैं. क्षमायाचना के बाद उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस चोर तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई हैं. वहीं मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची हैं और चोरी करने वाले युवक की तलाश कर रही है.