CG भारी बारिश अलर्ट: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी.... गरज चमक के साथ होगी भारी से अति भारी बारिश.... जोरदार बारिश और वज्रपात की संभावना.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....




रायपुर 22 जुलाई 2021। गरज चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। गरज नमक के साथ भारी वर्षा तथा बज्रपात होने की संभावना है।
आगामी 24 घंटों के लिए जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, राजनांदगाँव, बस्तर, कोडागाँव व उससे लगे हुये जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है।
आगामी 24 घंटों के लिए जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें प्रदेश के दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर व उससे लगे हुये जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति भारी (चरम भारी) वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 48 घंटों के लिए जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें प्रदेश के जशपुर, रायगढ़, कोरबा, धमतरी, बालोद, राजनांदगाँव व उससे लगे हुये जिलों में एक दो स्थानों पर गरज नमक के साथ भारी वर्षा तथा बज्रपात होने की संभावना है।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 48 घंटों के लिए जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें प्रदेश के कांकेर, नारायणपुर व उससे लगे हुये जिलों में एक दो स्थानों पर गरज नमक के साथ भारी वर्षा तथा बज्रपात होने की संभावना है।
बिजली गिरने पर क्या करें ?
अलग-थलग पड़े पेड़ों के नीचे आश्रय न लें।
तालाबों, झीलों और बाहरी पानी वाले क्षेत्र (जैसे धान की रोपाई) से तुरंत बाहर निकले और दूर रहें।
गडगडाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाएं या सुरक्षित पक्के आश्रयों की तलाश करें। अंतिम गडगडाहट की आवाज सुनने के बाद 30 मिनट तक घर के अंदर रहें।
अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है, तो तुरंत उकड़ बैठ जाएँ।
यात्रा के दौरान गरज के साथ हो रही हो तो कार या बस या ट्रेन के अंदर रहे।
बिजली इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग न करें।
बिजली की लाइनों से दूर रहे।