CG जल संसाधन विभाग को मिले नए AE: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश..... PSC से चयनित 44 इंजीनियरों का पोेस्टिंग आर्डर जारी…. 30 दिनों के भीतर जॉइन करने के निर्देश.... जानें किन्हें कहां मिला पोस्टिंग.... देखें लिस्ट......




...
रायपुर 1 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग ने आदेश जारी किया है। जल संसाधन विभाग को 44 नए सहायक अभियंता (AE) मिल गए हैं। जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव महादेव कांवरे ने इन अभियंताओं के नियुक्ति और पदस्थापना आदेश जारी कर दिए। नवनियुक्ति अभियंताओं को 30 दिनों के भीतर नियुक्ति पत्र में दी गई जगह पर जॉइन करने को कहा गया है। सहायक अभियंता-सिविल के पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कराई थी। उनकी ओर से जारी मेरीट सूची के आधार पर नियुक्तियां दी गई हैं। द्वितीय श्रेणी के राजपत्रित अधिकारी के पद नियुक्त इन अभियंताओं को 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूरी करनी होगी।
परीविक्षा के दौरान काम संतोषजनक नहीं मिलने पर किसी भी समय एक महीने की नोटिस पर इन्हें निकाला जा सकेगा। जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन एतद्द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर द्वारा सहायक अभियंता (सिविल) के पद के लिये सीधी भर्ती से चयनित निम्नलिखित उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ जल संसाधन अभियांत्रिकी तथा भौमिकी राजपत्रित द्वितीय श्रेणी में सहायक अभियंता (सिविल) के पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक, पुनरीक्षित वेतन बैंड रूपये 15,600-39,100 /- ग्रेड वेतन 5400/- (सातवें वेतनमान मेट्रिक लेबल-12) में तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से निम्नांकित शर्तों के अधीन नियुक्त किया जाता है।
नियुक्ति आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा, अन्यथा यह नियुक्ति आदेश स्वतः निरस्त माना जायेगा। अस्थाई नियुक्ति के दौरान इनकी सेवायें नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा संतोषप्रद न पाये जाने पर किसी भी समय एक माह का नोटिस देकर तथा सुनवाई के उपरांत समाप्त की जा सकेगी।