CG DEO ट्रांसफर BIG ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला.... कई जिलों के बदले गए जिला शिक्षा अधिकारी.... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें पूरी लिस्ट.....




रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। बड़े पैमाने पर जिला शिक्षा अधिकारी के ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं। 6 जिला शिक्षा अधिकारी समेत 10 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। आदेश के मुताबिक सत्यनारायण पांडा को जशपुर का नया जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वहीं सतीश पांडेय को कोरबा से मुंगेली DEO, गोवर्धन भारद्वाज को मुंगेली से कोरबा का डीईओ, केएल महिलांग को कवर्धा DEO से अंबिकापुर संभाग कार्यालय, राकेश पांडेय को कांकेर से कवर्धा डीईओ बनाया गया है।
केएस तोमर को जांजगीर से डीपीआई रायपुर, दिनेश कौशिक को जांजगीर चांपा डीईओ, भोपाल तांडे को गरियाबंद डीईओ से डीपीआई रायपुर, करमन खटकर को रायपुर से गरियाबंद का डीईओ बनाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य शासन एतद्वारा विभाग के निम्नलिखित उपसंचालक / जिला शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए उनके नाम के सम्मुख दर्शित कॉलम 04 में दर्शाये गये स्थान पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ करता है।
समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर पर, जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है प्रशासकीय विभाग के अंतर्गत एक संस्था से दूसरी संस्था में सामान्य प्रशासनिक स्थानांतरण है, इसे प्रतिनियुक्ति नहीं माना जाए। समन्वय में अनुमोदन प्राप्त किया गया है।
देखें आदेश