CG- मंत्री नहीं ले पायेंगे कलेक्टरों की बैठक: कलेक्टरों की बैठक बुलाना मंत्री को भारी पड़ा.... आनन-फानन में मीटिंग किया गया निरस्त.... अब न कलेक्टर आएंगे और न बैठक होगी.... देखें आदेश.....




रायपुर 23 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समीक्षा बैठक को निरस्त करने आदेश जारी किया है। राजस्व मामलों पर कलेक्टरों की बुलाई समीक्षा बैठक रद्द कर दी गयी है। मुख्यमंत्री के कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के बाद राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने भी रायपुर और बिलासपुर संभाग के कलेक्टरों की बैठक बुलाई थी। जिसके लिये सभी कलेक्टरों को सूचना भी भेज दी गयी थी। मगर आज इस बैठक को निरस्त कर दिया गया। बैठक निरस्त करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। लिखा है अपरिहार्य कारणों से बैठक निरस्त की जाती है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजस्व विभाग ने राजस्व मामलों की समीक्षा के लिए एडिशनल कलेक्टरों की संभागीय बैठक बुलाई थी। रायपुर संभाग की 28 अक्टूबर को और बिलासपुर संभाग की 30 अक्टूबर को। मगर अगले दिन राजस्व सिकरेट्री रीता शांडिल्य ने अलग से आदेश निकालते हुए कलेक्टरों को भी बैठक में आना अनिवार्य कर दिया। हालांकि, मंत्री द्वारा बैठक बुलाए जाने पर कलेक्टर आवाक रह गए थे। क्योंकि, छोटे राज्यों में मंत्री कलेक्टर की बैठक नहीं बुलाते।
अगर बुलाना चाहते भी हैं तो मंत्री को मुख्यमंत्री की नोटिस में ये बात लानी होती है। कलेक्टर सीधे मुख्यमंत्री के अधीन होते हैं और उन्हीं को रिपोर्टिंग करते हैं। कलेक्टरों की बैठक मुख्यमंत्री ही बुलाते हैं मंत्री नहीं। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आयुक्त, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर और कलेक्टर, जिला-बिलासपुर/ गौरेल-पेण्ड्रा - मरवाही / मुंगेली जांजगीर-चांपा / कोरबा / रायगढ़ को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव विजय कुमार चौधरी ने राजस्व मंत्री द्वारा राजस्व प्रकरणों की समीक्षा हेतु राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा है कि उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का कृपया अवलोकन करें । मंत्री, राजस्व आपदा एवं प्रबंधन विभाग द्वारा रायपुर संभाग के राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक दिनांक 30/10/2021 को पूर्वान्ह 02.00 बजे आयोजित की गई है । उक्त बैठक अपरिहार्य कारणों से निरस्त की जाती है।