सिन्धी समाज के बहुपयोगी कैलेंडर का हुआ विमोचन

सिन्धी समाज के बहुपयोगी कैलेंडर का हुआ विमोचन
सिन्धी समाज के बहुपयोगी कैलेंडर का हुआ विमोचन

भीलवाड़ा। स्थानीय नाथद्वारा सराय स्थित झूलेलाल मंदिर में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित सिंधी समाजजनों द्वारा युवा समाजसेवी कमल वैशनानी द्वारा मुद्रित एवं प्रकाशित बहुपयोगी सिंधी कैलेंडर का विमोचन किया गया। सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि, इस कैलेण्डर में सिंधी समाज के पर्व-जयंती व व्रत-त्योंहारों सहित कई उपयोगी जानकारियों का समावेश किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल की आराधना से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में दादा गोविंदराम भगत, सिंधी सेण्ट्रल पंचायत अध्यक्ष रमेश सभनानी, टेऊँराम भगत, वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, पार्षद इंदु बंसल, मंघाराम भगत, भगवानदास नथरानी, वीरूमल पुरसानी, पप्पू भगत, वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, पार्षद इंदु बंसल, भगवानदास नथरानी, वीरूमल पुरसानी, हरीश मानवानी सहित कई समाजजनों ने युवा समाजसेवी कमल वैशनानी का उल्लेखनीय सेवाओं के लिए साफा बंधवाकर, माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर 41 वें जन्म दिन की बधाइयाँ भी दी। इस अवसर पर पार्षद इंदु बंसल को भाजपा महिला मोर्चा में शास्त्रीनगर मण्डल अध्यक्ष मनोनीत होने व नवनिर्वाचित पार्षद पति युवा समाजसेवी गौ भक्त किशोर लखवानी को भी माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हीरालाल गुरनानी, राजकुमार खुशलानी, परमानंद तनवानी, ललित कुमार लखवानी,  घनश्यामदास श्यामनानी, परमानंद गुरनानी, एसके लोहानी, पुरुषोत्तम परियानी, गंगाराम पेशवानी, नाका रामसिंघानी, दौलतराम सामतानी, जितेंद्र मोटवानी, हरीश राजवानी, विजय गुरनानी, राजेश माखीजा, सुरेश लोंगवानी, ओम गुलाबानी, आशीष चंदानी, दीपक खूबवानी, सनी हासानी, रमेश गुरनानी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाजजन मौजूद थे।