VIDEO कैसा ये इश्क है: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में लेकर पहुंचा हॉस्टल... वापसी के दौरान केयरटेकर ने पकड़ी चालाकी.... गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छुपाकर रखा था.... हॉस्टल के बाहर निकला तो गार्ड ने यूं पकड़ा और फिर.... देखें VIDEO......

VIDEO कैसा ये इश्क है: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में लेकर पहुंचा हॉस्टल... वापसी के दौरान केयरटेकर ने पकड़ी चालाकी.... गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छुपाकर रखा था.... हॉस्टल के बाहर निकला तो गार्ड ने यूं पकड़ा और फिर.... देखें VIDEO......

...

डेस्क। एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस प्रेमी जोड़े ने मिलने के लिए सबसे अलग जगह को चुना, जिसके बाद से ये कपल देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। वायरल वीडियो में कर्नाटक के मणिपाल के रहने वाले एक कपल को देखा जा सकता है, जिसमें मणिपाल शहर के एक छात्र को कथित तौर पर अपनी प्रेमिका को एक सूटकेस के अंदर छिपाकर आधी रात को अपने छात्रावास से बाहर निकालने का प्रयास करते देखा जा रहा है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हो गए हैं और पागलों की तरह इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही इस पर अपने फनी रिएक्शन दे रहे हैं।

एक छात्र से उसकी प्रेमिका उसके हॉस्टल मिलने पहुंचती है। मिलने-जुलने में वक्त का पता नहीं चलता और समय काफी ज्यादा हो जाता है। जब लड़की को घर जाने की बारी आई तो दोनों के सामने समस्या हो गई की हॉस्टल से बाहर कैसे जाएं? छात्र ये भी चाहता था कि लड़की बाहर भी चली जाए और किसी को पता भी न चले। ऐसे में छात्र को एक आइडिया आता है। उसने अपनी प्रेमिका को एक सूटकेस में बंद किया और उसे कमरे से बाहर लेकर निकल गया। 

जब छात्र हॉस्टल से निकल ही रहा था तभी हॉस्टल के केयरटेकर की नजर उस छात्र पर पड़ती है। जब केयरटेकर ने पूछा कि सूटकेस में क्या है तो जवाब में लड़के ने बताया कि उसने ऑनलाइन कुछ सामान आर्डर किया था, ये वही सामान है। जब केयरटेकर को लड़के पर शक हुआ तो उसने सूटकेस खोलने को कहा। पहले तो लड़के ने सूटकेस खोलने में आनाकानी की लेकिन उसे बैग खोलना ही पड़ा। सूटकेस खुलते ही केयरटेकर ने जो देखा उसे देखकर उसके होश उड़ गए। सूटकेस के खुलते ही उसमें से एक लड़की बाहर निकलती है। केयरटेकर इस बात से हैरान था कि इस सूटकेस में लड़की कैसे फिट हुई होगी। 

दोनों को हॉस्टल प्रबंधन ने त्वरित करवाई करते हुए दोनों को उनके संबंधित हॉस्टल से निलंबित कर दिया गया है। अब वे अपने-अपने घर लौट चुके हैं। इन सब में सबसे हैरान करने वाली बात है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बिना किसी तारीख के शेयर किया गया है। ये मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो साल 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है।