मॉडल से यूं बनीं सुपरहीरो बार्बी गर्ल: मॉडल को बार्बी बनने की चढ़ी ऐसी सनक.... चार सालों में करा डालीं दर्जनों सर्जरी.... खर्च किए इतने लाख रुपए.......

मॉडल से यूं बनीं सुपरहीरो बार्बी गर्ल: मॉडल को बार्बी बनने की चढ़ी ऐसी सनक.... चार सालों में करा डालीं दर्जनों सर्जरी.... खर्च किए इतने लाख रुपए.......


डेस्क। सुपरहीरो बार्बी गर्ल बनने का सपना देखने वाली मशहूर मॉडल ब्लॉन्डी बेनेट ने खुद को बेहद ट्रांसफॉर्म कर लिया है। ट्रांसफॉर्म करने के लिए ब्लांडी ने बेहद मेहनत की और दर्जनों सर्जरी करवाई हैं। मॉडल रह चुकी ब्लॉन्डी का कहना है कि जब लोग मुझसे पूछते है कि मैं बार्बी क्यों बनना चाहती हूं तो मेरा मानना है कि कौन बार्बी की तरह नहीं बनना चाहता। उनकी लाइफ बेस्ट होती है। वह केवल खरीदारी करती है और खुद को सुंदर बनाती हैं। वह किसी भी चीज की चिंता नहीं करती हैं।

 

स्किनी लेडी से सुपरहीरो बार्बी बनने तक में उन्हें सर्जरी के अलावा जिम में भी खासी मेहनत करनी पड़ी। 4 साल तक अपनी ट्रेनर के मुताबिक एक्सरसाइज़ करने के बाद उनका वज़न बढ़ा और लुक मस्कुलर हो गया। वो बताती हैं कि पहले वो सिर्फ 5 पाउंड का वजन भी मुश्किल से उठा पाती थीं, लेकिन अब वो ये सब आसानी से कर पाती हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस लुक के लिए करीब 100,000 अमेरिकी डॉलर यानि 72 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा की रकम खर्च कर डाली। 

 

उन्हें इस बात का भी एहसास है कि ये रकम काफी ज्यादा है लेकिन उनके ड्रीम लुक के लिए इसे खर्च करने में उन्हें ज्यादा तकलीफ नहीं हुई। उन्होंने अपने शरीर में कई सर्जरी जैसे फेसलिफ्ट, लिपलिफ्ट, लिप इम्प्लांट, आई सर्जरी, गालों की सर्जरी करवा चुकी हैं। इनसब की मदद से वह बिल्कुल सुपरहीरो बार्बी जैसा दिखना चाहती हैं। आज से तकरीबन 7 साल पहले वो किसी आम अमेरिकन महिला की तरह थीं। वो तब भी मॉडलिंग करती थीं, लेकिन उन्हें एक दिन अपना दूसरा अवतार पाने की सनक सवार हो गई। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपना 2.0 अवतार चाहती थीं, जो सुपरहीरो बार्बी का था। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर अपना ध्यान केंद्रित किया।