CG लूट का LIVE VIDEO: बदमाशों ने कांग्रेस नेता की पत्नी के हाथ से छीना मोबाइल.... कांग्रेस नेता की पत्नी टहल रही थीं.... सामने से आए लुटेरे फोन छीनकर भाग गए.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.......

CG लूट का LIVE VIDEO: बदमाशों ने कांग्रेस नेता की पत्नी के हाथ से छीना मोबाइल.... कांग्रेस नेता की पत्नी टहल रही थीं.... सामने से आए लुटेरे फोन छीनकर भाग गए.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.......

भिलाई 26 अक्टूबर 2021। महिला से बाईकर्स गिरोह ने सरेराह मोबाईल की लूट कर फरार हो गये। लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। जिसके बाद अब पुलिस फरार बाईकर्स गिरोह की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। दो बाइक सवार युवक कांग्रेस के जिला महासचिव गज्जू महाजन की पत्नी के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी CCTV कैमरे में आ गए हैं। उनकी तस्वीर और बाइक के आधार पर तलाश शुरू कर दी गई है। मुखबिरों को भी अलर्ट कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गज्जु महाजन का घर सेक्टर 1 सड़क नंबर 10 में है। पत्नी अश्वनी महाजन रविवार शाम 7 बजे के करीब घर के पास टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रही थीं। इस दौरान 7 बजकर 5 मिनट पर बाइक से दो युवक आए और उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। महिला ने बाइक वालों का पीछा भी किया, लेकिन वह काफी तेजी से भाग गए। इस पूरी वारदात को आरोपियों ने किस तरह अंजाम दिया यह पूरी घटना CCTV फुटेज मे कैद हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर सुपेला पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मोबाइल को चेन स्नैचिंग के पैटर्न पर छीना गया है। इससे ऐसा लगता है कि आरोपी आदतन हैं। घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है। मोबाइल छीनने वाले युवकों ने चेहरा भी नहीं ढ़का हुआ था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

देखें वीडियो