Business Idea: हर महीने होगी तगड़ी कमाई.... सुनहरा अवसर दे रहा SBI.... ऐसे कमाएं मोटा मुनाफा.... जानिए कैसे करें आवेदन......




डेस्क। अगर आप घर बैठे कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर आप कोई एक्स्ट्रा आमदनी की तलाश में हैं, तो आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं। इस बिजनेस को शुरू करके आप हर महीने 60,000 रुपये तक कमा सकते हैं। ये मौका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दे रहा है। बता दें State Bank Of India की एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर आप यह कमाई कर सकते हैं।
एसबीआई के इस खास ऑफर से आप हर महीने 60000 रुपए तक कमा सकते हैं। एसबीआई एटीएम का फ्रेंचाइजी लेने का सुनहरा मौका दे रही है। अगर आप भी फ्रेंचाइजी लेने में रुचि रखते हैं तो कम से कम आपके पास 50-80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए। दूसरे ATM एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होना जरूरी है। यह ऐसी जगह होनी चाहिए, जहां लोगों को दूर से दिखाई दे।
ऐसे आवेदन करें
एसबीआई ATM की फ्रेंचाइजी कुछ कंपनियां मुहैया कराती है। उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आप अप्लाई कर सकते हैं। भारत में ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है। इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने ATM के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
देना होगा ये दस्तावेज
आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड या इलेक्ट्रिसिटी बिल होना जरूरी है। बैंक अकाउंट और पासबुक भी जरूरी है। फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर दना होगा। GST नंबर की भी जरूरत पड़ेगी।
जानें कितनी हो सकती है कमाई?
अगर कमाई की बात करें तो हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33-50 फीसदी तक है। उदाहरण के लिए अगर आपके एटीएम के जरिए हर रोज 250 ट्रांजैक्शन होते हैं जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो मंथली इनकम 45 हजार रुपये के करीब होगी। वहीं, अगर डेली 500 ट्रांजैक्शन होने पर करीब 88-90 हजार का कमीशन होगा।
जानिए कैसे मिलती है फ्रैंचाइजी?
अगर आप SBI ATM Franchise लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस नजदीकी बैंक से यह पता करना है कि किस क्षेत्र में एटीएम की जरूरत है। प्रस्तावित एटीएम के लिए महज 50 से 80 फीट की जगह होनी चाहिए। फ्रैंचाइजी को दो लाख रुपये की सिक्योरिटी जमा कर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे। इस तरह कुल निवेश 5 लाख रुपये का होता है।बता दें कि यह रिफंडेबल डिपॉजिट होता है, जो फ्रैंचाइजी खत्म होने के बाद वापस मिल जाता है।