CG- IPS प्रमोशन BIG NEWS: 2008 बैच के ये एसपी बनें एसएसपी.... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... देखिए आदेश.....




..
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने प्रमोशन आदेश जारी किया है। सरकार ने 2008 बैच के आईपीएस डी. श्रवण को सलेक्शन ग्रेड दे दिया है। श्रवण राजनांदगांव के एसपी हैं। वे अब एसएसपी हो जाएंगे। सूबे में एसएसपी की संख्या छह हो गई है। जारी आदेश में कहा गया है की राज्य शासन एतद्वारा भारतीय पुलिस सेवा के 2008 आवंटन वर्ष के निम्नांकित अधिकारी को, आवंटन वर्ष से 13 वर्ष की सेवा दिनांक 01.01.2021 को पूर्ण कर लेने के फलस्वरूप, भारतीय पुलिस सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-3 के अंतर्गत उक्त तिथि अर्थात् दिनांक 01.01.2021 से सेवा के चयन श्रेणी वेतनमान पे-मैट्रिक्स स्तर- 13, रूपये 1, 23, 100-02,15,900/ प्रदान करता है, तथा उनके नाम के सामने अंकित कॉलम-4 में उल्लेखित पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ करता है।