CG- बाप-बेटे की दर्दनाक मौत: रफ्तार का कहर.... पिकअप और मोपेड वाहन में जबरदस्त भिड़ंत..... मासूम और पिता की घटनास्थल पर ही मौत.... पसरा मातम....

CG- बाप-बेटे की दर्दनाक मौत: रफ्तार का कहर.... पिकअप और मोपेड वाहन में जबरदस्त भिड़ंत..... मासूम और पिता की घटनास्थल पर ही मौत.... पसरा मातम....

डेस्क। मोपेड और मूंगफली लेकर जा रही पिकअप जीप में आमने-सामने से भिड़त हो जाने से मोपेड सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद से फरार पिकअप के चालक की पुलिस तलाश कर रही है। मामला कोरबा जिले के रजगामार पुलिस चौकी के रिस्दी-कोरकोमा मार्ग का है। घटना की सूचना पर पहुंची रजगामार चौकी पुलिस की जांच कार्रवाई जारी है। पिता और पुत्र ने मौके पर ही दम तोडा दिया। तेज रफ़्तार पिकअप और मोपेड की आमने सामने टक्कर हो गयी। 

मूंगफली से भरी पिकअप कोरबा से धरमजयगढ़ जा रही थी। इस दौरान झगरहा कोरकोमा रोड स्थित भुलसीडीह जंगल में मोपेडे से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में आमाडार निवासी 39 वर्षीय लाभों अघरिया के साथ उसके 5 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोपेड पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस खूनी घटना को अंजाम देने वाले पिकअप में मूंगफली भरी थी और वह धर्मजयगढ़ की ओर जा रहा था। पिकअप वाहन चालक फरार हो गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

वनांचल ग्राम आमाडांड में लाभो नामक ग्रामीण का परिवार निवास करता है। आज दोपहर वह अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे के साथ रिश्दी की तरफ जाने के लिए अपने टीव्हीएस मोपेड से निकला था। तभी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार मोपेड पर से लाभो का नियंत्रण हट गया और वह सामने से आ रहे बोलेरो पिकअप से जा भिड़ा। इस दुर्घटना में बोलेरो से टक्कर के बाद मासूम बच्चा सड़क पर दूसरी तरफ जा गिरा। वही लाभों को भी गंभीर चोट आने पर वह सड़क पर ही बेहोश हो गया। 

आनन-फानन में राहगिरों की मदद से 108 एम्बुलेंस और पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। लेकिन जब तक पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। तब तक मासूम बच्चें और उसके पिता की ईलाज के अभाव में सड़क पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर मृतक के पास से पुलिस ने गांजे की पुड़िया बरामद की है। पुलिस को आशंका है कि मृतक गांजे का नशा करने के बाद अपने बेटे को लेकर निकला था। नशे की हालत में ही उसका नियंत्रण मोपेड पर से हट गया और यह सड़क दुर्घटना घटित हो गयी