CG कोरोना अलर्ट : छत्तीसगढ़ में लौट रहा कोरोना…फेयरवेल पार्टी पड़ी भारी,मेडिकल कालेज के 10 स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित ,मचा हड़कम्प ,सभी को किया गया आइसोलेट…….

CG कोरोना अलर्ट : छत्तीसगढ़ में लौट रहा कोरोना…फेयरवेल पार्टी पड़ी भारी,मेडिकल कालेज के 10 स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित ,मचा हड़कम्प ,सभी को किया गया आइसोलेट…….

 

रायपुर 26 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण जारी है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के 10 स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतनी संख्या में एक साथ मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद मेकाज में हड़कंप मच गई है। फिलहाल इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। साथ ही ये जिन-जिन के संपर्क में आए थे उन सभी की हिस्ट्री निकाल कर उनकी भी कोरोना की जांच की जा रही है। कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर नवीन दुलानी ने कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।

 

बताया जा रहा है कि, कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज में एक फेयरवेल पार्टी रखी गई थी। इस फेयरवेल पार्टी में मेडिकल कॉलेज के एक स्टाफ के एक परिचित बाहरी व्यक्ति के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। पार्टी के बाद एकाएक सभी स्टाफ बीमार होने लगे। जिनकी कोविड जांच की गई थी। बुधवार को सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल इस पार्टी में और कितने लोग शामिल थे इसका पता लगाया जा रहा है।

 

कल छत्तीसगढ़ में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 10 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 3, राजनांदगांव 0, बालोद 0, बेमेतरा 0, कबीरधाम 0, रायपुर 1, धमतरी 0, बलौदाबाजार 0, महासमुंद 0, गरियाबंद 0, बिलासपुर 2, रायगढ़ 0, कोरबा 10, जांजगीर-चांपा 1, मुंगेली 0, जीपीएम 0, सरगुजा 0, कोरिया 1, सूरजपुर 0, बलरामपुर 0, जशपुर 1, बस्तर 2, कोंडागांव 1, दंतेवाड़ा 3, सुकमा 0, कांकेर 0, नारायणपुर 0, बीजापुर 0, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1005872 मरीज मिले हैं। जिसमें से 992066 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 234 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13572 मौतें हो चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ में आज 22 हजार 352 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत

 

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 90 प्रतिशत और 18 से 44 आयु वर्ग के 69 प्रतिशत नागरिक लगवा चुके हैं पहला टीका

 

 कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (24 अक्टूबर तक) 2 करोड़ 24 लाख 42 हजार 895 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के करोड़ 56 लाख 74 हजार 861 लोगों को पहला टीका और 67 लाख 68 हजार 34 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 90 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 69 प्रतिशत नागरिक कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा चुके हैं। वहीं 45 वर्ष से अधिक के 55 प्रतिशत तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 32 प्रतिशत लोग दोनों टीके लगवा चुके हैं।

 प्रदेश में 3 लाख 10 हजार 396 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 18 हजार 639 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 62 लाख 35 हजार 259 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 88 लाख 10 हजार 567 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं 2 लाख 66 हजार 117 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 57 हजार 918 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 34 लाख 29 हजार 45 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 28 लाख 14 हजार 954 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।