फैन्स के लिए आ गई सबसे बड़ी खुशखबरी: TV से पहले यहां पर 6 हफ्ते पहले स्ट्रीम होगा बिग बॉस..... Bigg Boss 15 टीवी से पहले कैसे देखने को मिलेगा?.... देखें डिटेल्स.....

फैन्स के लिए आ गई सबसे बड़ी खुशखबरी: TV से पहले यहां पर 6 हफ्ते पहले स्ट्रीम होगा बिग बॉस..... Bigg Boss 15 टीवी से पहले कैसे देखने को मिलेगा?.... देखें डिटेल्स.....

मुंबई 9 जुलाई 2021। रियेलिटी शो बिग बॉस की नए सीजन के साथ एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करने की तैयारी में है. बिग बॉस की 14वां सीजन 13वें सीजन की तरह हिट तो नहीं रहा, आखिर में पुराने कंटेस्टेंट्स के फिर से शो में आने के बाद एंटरटेनमेंट का तड़का लगा। मेकर्स अब सीजन 15 की तैयारी में जुट गए हैं। बीते कुछ समय से लगातार शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। मेकर्स इस बार ‘बिग बॉस 15’ में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं। 

 

 

मेकर्स ने इस बार फैंस का मनोरंजन करने का पूरा इंतजाम कर लिया है। इसी बीच ‘बिग बॉस 15’ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इस बार का 15वां सीजन 6 महीनें लंबा चलेगा। OTT की डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला करने की सोची है। शो का पहला भाग OTT प्लेटफार्म वूट पर रिलीज किया जाएगा। ओटीटी पर प्रीमियर किए जाने के 6 हफ्ते बाद 'बिग बॉस 15' को कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा। खास बात यह है कि इस सीजन के पहले 6 हफ्तों के एपिसोड को फैन्स और दर्शक कहीं भी और कभी भी बैठकर देख सकते हैं। 

 

 

चूंकि 'बिग बॉस 15' को ओटीटी पर प्रीमियर किया जाएगा, इसलिए इसके नाम में भी बदलाव कर दिया गया है। इस बार बिग बॉस ओटीटी' के नाम से लॉन्च किया जाएगा। बिग बॉस सीजन 14 के फिनाले में शो के होस्ट सलमान खान ने अनाउंस किया था कि अगले सीजन में कॉमनर्स भी शो का हिस्सा बनेंगे तो इस बार शो सेलेब्स के साथ-साथ आम लोग भी नजर आएंगे। साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी एक कपल एंट्री होग, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी और पति विवेक दहिया का नाम सामने आ रहा है।