CG ब्रेकिंग: नाबालिग को लेकर हुआ फरार.... 11 दिन तक शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध.... फिर जो हुआ.... MP का आरोपी गिरफ्तार.....

CG ब्रेकिंग: नाबालिग को लेकर हुआ फरार.... 11 दिन तक शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध.... फिर जो हुआ.... MP का आरोपी गिरफ्तार.....


जीपीएम। नाबालिग लड़की का अपहरण कर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किया। जीपीएम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना गौरेला में पीड़िता के पिता ने बताया कि इसकी नाबालिग पुत्री 8 जून को सुबह घर मे थी दोपहर को अचानक गायब हो गई है। कोई अज्ञात व्यक्ति संभवतः उसे भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना गौरला में अपराध क्रमांक 216/21 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। 

 

                 
पुलिस अधीक्षक जीपीएम सूरज सिंह परिहार ने प्रकरण में अपहृत बालिका की तलाश हेतु टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिए। थाना प्रभारी गौरेला की टीम ने अपहृत बालिका के पता तलाश हेतु लगातार पतासाजी कर रही थी कि दिनाँक 19/6/21 को नाबालिग पीड़िता अपने घर वापस आ गई।

 

जिससे पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि दिनाँक घटना को यह घर से बिना बताये गौरेला आ गई थी और कोटमी चली गई थी जहां पर परासी का जगमोहन दास शादी करूँगा कह कर अपने मध्यप्रदेश स्थित नवदस कालोनी ले गया और 11 दिन रखा था इस बीच लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा और बाद शादी करूँगा कह कर बस में घर भेज दिया । 

 

                
पीड़िता के कथन पर से विधिअनुरूप कार्यवाही उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि और 4,6 पोक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी जगमोहन दास मानिकपुरी पिता भूखनदास मानिकपुरी उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।