Tecno Phantom V Flip 5G : Samsung की बढ़ेगी टेंशन! Tecno Phantom V Flip 5G की Amazon पर होगी सेल, जाने कितनी होगी कीमत...
Tecno Phantom V Flip 5G : Samsung's tension will increase! Tecno Phantom V Flip 5G will be sold on Amazon, know how much will it cost... Tecno Phantom V Flip 5G : Samsung की बढ़ेगी टेंशन! Tecno Phantom V Flip 5G की Amazon पर होगी सेल, जाने कितनी होगी कीमत...




Tecno Phantom V Flip 5G :
नया भारत डेस्क : Tecno 22 सितंबर को एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट में Phantom V Flip 5G को पेश करेगा. ऐसा लग रहा है कि स्मार्टफोन भारत में रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. इसके पीछे की वजह यह है कि Tecno India ने इसके टीजर जारी करना शुरू कर दिया है. यहां हम आपको Tecno Phantom V Flip 5G के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं. (Tecno Phantom V Flip 5G)
Tecno Phantom V Flip 5G में मिल सकते हैं ये स्पेक्स
इस स्मार्टफोन को कंपनी 22 सितंबर को सिंगापुर में लॉन्च करने वाली है. इसके बाद ये भारत में लॉन्च होगा. Tecno Phantom V Flip 5G में आपको 6.9 इंच की FHD+ रेजोल्यूशन के साथ एमोलेड डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है. कवर डिस्प्ले 1.32 इंच की हो सकती है. आउटर डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट होगा जिससे आपको टाइम, डेट और नोटिफिकेशन दिख सके. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 32MP का कैमरा दे सकती है. (Tecno Phantom V Flip 5G)
मोबाइल फोन में Dimensity 1300 चिपसेट कंपनी दे सकती है. ध्यान दें, ये सभी जानकारी लीक्स आधारित है. इनमें बदलाव संभव है. यदि कंपनी Dimensity 1300 चिपसेट के साथ फोन को लॉन्च करती है तो जरूर ये एक मिड रेंज सेगमेंट का फोन होगा. इसके अलावा फोन में एंड्रॉइड 13 और 4000 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. (Tecno Phantom V Flip 5G)