CG News: निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत, परिवार में पसरा मातम.......

2 मासूम बच्चों की मौत, परिवार में पसरा मातम.....

CG  News: निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे  में डूबने से 2  मासूम बच्चों की मौत, परिवार में पसरा मातम.......
CG News: निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत, परिवार में पसरा मातम.......

रायपुर :  राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा हो गया। गड्ढे में जमा पानी में दो स्कूली बच्चे डूब गये। घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र के लाखेनगर की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक लाखेनगर क्षेत्र एक निर्माण कार्य चल रहा था।

 निर्माण कार्य की वजह से एक जगह पर बड़ा का गड्ढाकर उससे मिट्टी निकाली गयी थी। निर्माणाधीन स्थल पर दो बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान वो गड्ढे में डूब गये। घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी, वहीं दूसरे बच्चे की हालत गंभीर है।

डूबने वाले दोनों बच्चे की उम्र 10 की बतायी जा रही है। निर्माण कार्य क्षेत्र में बारिश की वजह से गड्ढे में पानी भर गया था। दोनों बच्चे खेलते-खेलते उसी गडढे में डूब गये। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना आजाद चौक थाना इलाके को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला गया। 

दोनों बच्चों को तत्काल एम्स ले जाया गया, जहां एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं दूसरे बच्चे की हालत गंभीर है। घटना के बाद स्थानी लोग काफी आक्रोशित हैं।