जुआरियों की खैर नहीं पंडरिया पुलिस की लगातार कार्यवाही, अपराधियों का धरपकड़ अभियान जारी"। पुलिस टीम ने रहमानकांपा के जंगल में छापेमारी कर 07 जुआडियो को रंगे हाथों जुआ खेलते धरदबोचा। जुआरियों से कुल नगदी रकम 19,700/ रूपये एवं 52 पत्ती ताश पुलिस ने किया जप्त। 02 सप्ताह के भीतर जुआडियो/सटोरियो/शराबियो के विरूद्ध कुल 20 प्रकरण दर्ज कर की गई कार्यवाही।




पंडरिया, आज दिनांक- 19.04.2022 को क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ, कि ग्राम रहमानकापा के जंगल में कुछ जुवारी नगदी रकम का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश के माध्यम से जुआ खेल रहे है। कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पंडरिया मुकेश यादव द्वारा पुलिस टीम मौके पर रवाना कर रेड कार्यवही किया गया, पुलिस टीम को देख जुआरी भागने लगे जिस पर घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को धर दबोचा गया जिसमें, 01.विजय पिता इन्द्रपाल भारतेन्दु उम्र 38 साल साकिन घोघरापारा थाना पंडरिया, 02.महेन्द्र पिता रमा बर्मन उम्र 20 साल साकिन पाण्डातराई थाना पाण्डातराई, 03.दिनेश कुमार पिता छेदी लाल मोहले उम्र 36 साल साकिन घोघरा पारा थाना पंडरिया, 04.रवि पिता राजेश बर्मन उम्र 30 साल साकिन बिरकोना थाना पंडरिया, 05.मनेाज यादव पिता बसु यादव उम्र 23 साल साकिन बेहरसरी थाना बोडला, 06.जितेन्द्र पिता विजय वर्मा उम्र 38 साल साकिन बेहरसरी थाना बोडला, 07.बिसेन यादव पिता चोवा राम यादव उम्र 25 साल साकिन कुसुमघटा थाना बोडला जिला कबीरधाम को रंगे हाथ पकडा गया। आरोपीयों से कुल नगदी रकम 19,700/ रूपये एवं 52 पत्ती तास पुलिस टीम ने गवाहों के समक्ष जप्त किया तथा आरोपीयों के विरूद्ध थाने में अपराध पंजीबद्ध कर धारा-13 जुआ एक्ट के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया।