Tata Motors Job : नौकरी के साथ साथ पढ़ाई करने का सुनहरा मौका! टाटा मोटर्स कराएगा 2 साल का डिप्लोमा कोर्स, जाने डिटेल...
Tata Motors Job: Golden opportunity to study along with job! Tata Motors will conduct 2 year diploma course, know details... Tata Motors Job : नौकरी के साथ साथ पढ़ाई करने का सुनहरा मौका! टाटा मोटर्स कराएगा 2 साल का डिप्लोमा कोर्स, जाने डिटेल...
Tata Motors Job :
नया भारत डेस्क : टाटा मोटर्स में काम करना कई युवाओं का सपना होता है. ऐसे युवा जो अपना सपना पूरा करना चाहते हैं तो वे 27 सितंबर को बेगूसराय पहुंचे. बेगूसराय में टाटा मोटर्स जमशेदपुर की ओर से नौकरी दी जाएगी. इसके अलावे कंपनी की ओर से 2 साल का डिप्लोमा कोर्स भी कराया जाएगा. ऐसे युवाओं के लिए सनुहरा अवसर है, जो नौकरी के साथ साथ पढ़ाई करना चाहते हैं. (Tata Motors Job)
नौकरी के साथ साथ पढ़ाई करने का मौका
इसकी जानकारी बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने दी. बता दें कि टाटा मेटर्स पहली बार बिहार में ऐसा ऑफर दे रहा है, जिसमें नौकरी के साथ साथ पढ़ाई करने का मौका दे रहा है. इसमें युवाओं को आकर्षक सैलरी के अलावे 2 साल का डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा. इसके बाद सैलरी भी बढ़ाई जाएगी. (Tata Motors Job)
जमशेदपुर में काम करने का मौका
बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि जिला नियोजन कार्यालय में 27 सितंबर को रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप में चयनित युवाओं को जमशेदपुर में काम करने का मौका मिलेगा. जॉब कैंप सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन आईटीआई कैंपस में आयोजित किया जाएगा. इच्छुक युवा कैंप में भाग लेकर नौकरी पा सकते हैं. (Tata Motors Job)
150 बेरोजगारों मिलेगी नौकरी
अप टू स्किल टाटा मोटर्स की ओर से जमशेदपुर में 150 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब कैंप लगाया जा रहा है. 18 से 23 वर्ष तक के बेरोजगारों को 10 हजार से लेकर 11000 की सैलरी पर रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही 12th पास को 3 साल की ट्रेनिंग डिप्लोमा और आईटीआई स्टूडेंट को 2 साल का डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा. इसके बाद सैलरी बढ़ा दी जाएगी. (Tata Motors Job)
“27 सितंबर को बेगूसराय जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन आईटीआई कैंपस में कैंप लगाया जाएगा. इसमें 150 युवाओं को टाटा मोटर्स की ओर से नौकरी दी जाएगी. नौकरी पाने वाले को सैलरी के साथ साथ ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिससे उनकी पढ़ाई भी हो जाएगी. यह कैंप सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी के लिए लगाया जाएगा." (Tata Motors Job)
Sandeep Kumar
