Tata Motors Hike Prices: लोगों को लगा महंगाई का एक और झटका! कार के शौकिनों को लगा झटका…टाटा मोटर्स ने बढ़ाए गाड़ियों के दाम… नेक्सन हो गयी इतनी महंगी…

Tata Motors Hike Prices Tata Motors Hike Prices : अगर आप कार खरीदने जा रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। मारूति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद अब टाटा मोर्टर्स ने भी कारों की कीमत बढ़ा दी है। ये बढ़ी हुई कीमत आज से ही लागू हो गयी है। टाटा मोटर्स ने लागत में बढ़ोत्तरी की वजह से कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। People got another shock of inflation! Car enthusiasts got a shock… Tata Motors increased the prices of vehicles

Tata Motors Hike Prices: लोगों को लगा महंगाई का एक और झटका! कार के शौकिनों को लगा झटका…टाटा मोटर्स ने बढ़ाए गाड़ियों के दाम… नेक्सन हो गयी इतनी महंगी…
Tata Motors Hike Prices: लोगों को लगा महंगाई का एक और झटका! कार के शौकिनों को लगा झटका…टाटा मोटर्स ने बढ़ाए गाड़ियों के दाम… नेक्सन हो गयी इतनी महंगी…

Tata Motors Hike Prices : अगर आप कार खरीदने जा रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। मारूति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद अब टाटा मोर्टर्स ने भी कारों की कीमत बढ़ा दी है। ये बढ़ी हुई कीमत आज से ही लागू हो गयी है। टाटा मोटर्स ने लागत में बढ़ोत्तरी की वजह से कीमतों में बढ़ोत्तरी की है।(Tata Motors Hike Prices)

टाटा मोटर्स ने 1.1 प्रतिशत गाड़ियों के दाम बढ़ाये हैं। टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा है कि गाड़ियों की कीमत में 1.1% की बढ़ोतरी की गई है. नए दाम आज से 23 अप्रैल 2022 से लागू हो गए हैं. कारों की कीमत में मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग अंतर देखने को मिल सकता है.(Tata Motors Hike Prices)

साल 2022 में ये पहली बार नहीं है, जब कंपनी ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए हैं. इससे पहले जनवरी में भी कंपनी अपनी कारों की कीमत में 0.9% की बढ़ोतरी कर चुकी है.

हालांकि Tata Motors की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. कंपनी की Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. हाल में कंपनी ने चेन्नई में 101 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एक साथ रिकॉर्ड डिलीवरी की है. इसमें Nexon EV के अलावा Tigor EV भी शामिल है.(Tata Motors Hike Prices)

कंपनी ने लागत बढ़ने का दिया हवाला
टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी का कारण ज्यादा लागत को बताया है. कंपनी का कहना है कि हाल के दिनों में कई चीजों के दाम जैसे एल्युमिनियम,स्टील और दूसरे मेटल्स और अन्य कमोडिटी मटेरियल्स के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इससे कंपनी के लागत में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में लागत में हुई बढ़ोतरी के कारण कंपनी ने  पैसेंजर गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी के इनपुट कॉस्ट को मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है.(Tata Motors Hike Prices)

 

मारुति सुजुकी ने भी बढ़ाएं अपनी कार की कीमत
वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) ने 18 अप्रैल को अपनी कार के दामों में इजाफा किया था. यह इजाफा करीब 1.3% का था. मारुति सुजुकी ने भी कारों को बनाने में बढ़ती लागत का ही हवाला दिया था.(Tata Motors Hike Prices)

इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी
CNBC-TV18 में छपी रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी गाड़ियों के दाम में करीब 1.1% की बढ़ोतरी की है. मॉडल और वेरियंट के हिसाब से गाड़ी के दामों तय किए जाएंगे. आपको बता दें कि पिछले एक महीने में टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों के दाम में यह दूसरी बार बढ़ोतरी की है. इससे पहले 22 मार्च को कंपनी ने अपने कमर्शियल गाड़ियों (Commercial Vehicles) के दाम में बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी 2-2.5% की गई थी. यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2022 से लागू भी कर दी गई है. बता दें कि पैसेंजर गाड़ियों के दाम में 1.1% की बढ़ोतरी आज से ही यानी 23 अप्रैल 2022 से ही लागू कर दी गई है.यानी आज से ही आपका कार खरीदने का सपना महंगा हो गया है.(Tata Motors Hike Prices) People got another shock of inflation! Car enthusiasts got a shock… Tata Motors increased the prices of vehicles